Last Updated:December 07, 2025, 06:12 IST
Today Weather News: मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में भीषण ठंड और शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की वजह से मैदानी हिस्सों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. दिल्ली में अभी न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच बना हुआ है. हालांकि, अगले 36 घंटों के बाद पारा और भी गिरने की संभावना है.
डराने वाली ठंड के लिए रहें तैयार. (PTI)Aaj Mausam Kaisa Rahega: पहाड़ों पर दो पश्चिमी विक्षोभ होने की वजह से कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी की गई है. बारिश और बर्फबारी की वजह से पहाड़ों से चलने वाली पछुआ हवाएं मैदानी हिस्से में सर्दी और बढ़ाएंगी. वहीं, दिल्ली के मौसम के अनोखे रूप की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 36 घंटों में दिल्ली के तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी फिर पारा अचानक से 3-5 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर मौसम बिगड़ने की वजह से पंजाब-दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में गलन बढ़ने की संभावना है. उधर, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में मूसलाधार होने की संभावना है.
उत्तर भारतीय राज्यों में बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दिया है. मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार, दो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर खूब बारिश होने की संभावना है, वहीं, ऊंचाई वाले भाग में बर्फबारी होने की संभावना है. इसके वजह से मैदानी हिस्सों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और बिहार में ठंड बढ़ने की संभावना है. ठंड के साथ ही कोहरे भी अपने चरम पर होगा. पश्चिम बंगाल में पारा गिरकर 14 सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो इन क्षेत्र में ठंड के लिए काफी होगी. मौसम विभाग ने पारा और भी गिरने की संभावना जताया है.
शीतलहर का कहर
हरियाणा और पंजाब दोनों ही राज्य शीतलहर की चपेट में हैं. बर्फीली हवाओं की वजह से दिन में भी गलन वाली सर्दी का एहसास हो रहा है. पंजाब के कई जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है. अगले 24 घंटों में तापमान गिरने के साथ कोहरा बढ़ने की संभावना जताई गई है. हरियाणा भी कोहरे के साथ शीतलहर की चपेट में है. हरियाणा के नारनौल में सबसे कम 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
दिल्ली में प्रदूषण और ठंड का डबल अटैक
दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के साथ प्रदूषण तका कहर जारी है. अभी पहाड़ों में ताजा बर्फबारी और बारिश से दिल्ली-एनसीएआर में ठंड कहर बरपाने वाली है. दिन में 10 किलोमीटर की रफ्तार चलने वाली ठंडी हवाओं ने ठंड के एहसास को और भी बढ़ा दिया है. बताते चलें कि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, आने वाले 36 घंटों तक दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है, इसके बाद पारा धड़ाम से गिर सकता है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, एक्यूआई 360 यानी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है.
कहां-कहां शीतलहर की चेतावनी
देश के कई राज्यों में शीत लहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. 7 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्व मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति रहने की बहुत अधिक संभावना है. कुछ क्षेत्रों में 10-11 दिसंबर तक भी जारी रह सकती है.कोहरे का अलर्ट
असम-मेघालय, नागालैंड-मणिपुर-मिजोरम-त्रिपुरा में 7 से 11 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में 7 से 9 दिसंबर तक ओडिशा में 7-8 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने की आशंका हैAbout the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 07, 2025, 06:10 IST

1 hour ago
