पाक की नापाक साजिश फिर बेनकाब, पहलगाम नरसंहार के बाद अब सीमा पर रेकी

15 hours ago

Last Updated:May 03, 2025, 15:53 IST

Pahalgam Terror Attack: पाहलगाम में 26 निर्दोष हिंदुओं की हत्या के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. न्यूज18 ने पाकिस्तानी रेंजर्स की संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा किया है.

पाक की नापाक साजिश फिर बेनकाब, पहलगाम नरसंहार के बाद अब सीमा पर रेकी

पाकिस्तानी रेंजर्स सिविल कपड़े पहनकर किसानों की आड़ में भारतीय सीमा की रेकी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. (फोटो News18)

हाइलाइट्स

पहलगाम में 26 निर्दोष हिंदुओं की हत्या के बाद तनाव बढ़ा.न्यूज़ 18 ने पाक रेंजर्स की संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा किया.पाक रेंजर्स सिविल कपड़ों में सीमा की रेकी करते दिखे.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए बर्बर नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इसमें 26 निर्दोष हिंदुओं की जान ले ली गई. इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे देश में शोक और गुस्से की लहर है. हर भारतीय इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब चाहता है. इस बीच न्यूज़18 ने भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा (RS पुरा) को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है.

हमारी टीम ने सीमा पर ऐसी तस्वीरें कैद की हैं जो पाकिस्तान की नापाक इरादों को जगजाहिर करती हैं. इन तस्वीरों में पाकिस्तानी रेंजर्स सिविल कपड़े पहनकर किसानों की आड़ में भारतीय सीमा की रेकी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं पाकिस्तान ने सीमा के पास लगे अपने मोबाइल टावरों की रेंज भी बढ़ा दी है. ताकि अगर वह घुसपैठ की कोई भी कोशिश करे तो उसके आतंकी आसानी से अपने हैंडलर्स के संपर्क में रह सकें.

पढ़ें- Pahalgam Attack: PoK का वह जंगल मंगल टेरर कैंप, जहां रची पहलगाम अटैक की साजिश! सैटेलाइट ने खोला ‘लश्कर का राज’

आतंकियों ने सियालकोट के घरों में लिया पनाह
खुलासे में पाकिस्तान के सियालकोट इलाके के कुछ घर भी दिखाए गए हैं. इनके बारे में सूत्रों का कहना है कि इनमें आतंकी पनाह ले रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इन घरों के आसपास के पूरे गांव को खाली करवा दिया गया है. सियालकोट का यह वही कुख्यात इलाका है जो लंबे समय से आतंकियों के लॉन्चिंग पैड के तौर पर इस्तेमाल होता रहा है.

किसानों का इस्तेमाल कर रहे पाकिस्तानी रेंजर्स
सीमा के उस पार पाकिस्तान में सन्नाटा पसरा हुआ है. माना जा रहा है कि उन्हें पहलगाम नरसंहार के बाद भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है. हमारी टीम ने देखा कि पाकिस्तानी सीमा चौकियों से जवान गायब हैं और पोस्ट खाली पड़ी हैं. इसके विपरीत पाकिस्तानी सैनिक और रेंजर्स सिविलियन कपड़ों में सीमा के पास हो रही फसल की कटाई में किसानों के साथ घुलमिलकर रेकी कर रहे हैं. तस्वीरों में बाइक सवार संदिग्ध लोग भी दिखाई दे रहे हैं और यहां तक कि बकरों के झुंड के अंदर भी जवानों को एक-दूसरे को बदलते हुए देखा गया है, जो छिपकर निगरानी कर रहे थे.

सियालकोट सीमा पर रेंजर्स का लगातार आना-जाना कैमरे में कैद हुआ है. इससे उनकी संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि होती है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि पाकिस्तानी सैनिक अब नियंत्रण रेखा (LOC) के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भी सिविल कपड़ों में घूम रहे हैं. इससे घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों की आशंका और बढ़ गई है.

किसी नापाक साजिश को अंजाम देने की फिराक में पाक?
इन गतिविधियों से स्पष्ट है कि पहलगाम नरसंहार के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और भारत के खिलाफ किसी नापाक साजिश को अंजाम देने की फिराक में है. हालांकि इन तस्वीरों ने पाकिस्तान के युद्ध के लिए उतावलेपन और उसकी छिपकर वार करने की रणनीति को उजागर कर दिया है. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि भारत इन उकसावों का किस तरह से करारा जवाब देता है और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पाक की नापाक साजिश फिर बेनकाब, पहलगाम नरसंहार के बाद अब सीमा पर रेकी

Read Full Article at Source