Last Updated:May 06, 2025, 09:43 IST
Indian Plane in Pakistan Air Space: भारतीय प्लेन्स के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर पाकिस्तान गीदड़ भभकियां देने में व्यस्त था, तभी दो इंडियन प्लेन उसके एयर स्पेस में दाखिल हो गईं. इसके बाद क्या हुआ, जानन...और पढ़ें

पाक एयर स्पेस क्लोजर के दौरान दो भारतीय प्लेन पाकिस्तान के आसमान में उड़ान भर रहे थे. (फोटो: Flightradar24)
हाइलाइट्स
भारत से घबरा कर पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था.पाकिस्तान एयर स्पेस बंद होने के दौरान दो भारतीय प्लेन उसी के आसमान में थे.अमृतसर आ रहा तीसरा भारतीय प्लेन पाकिस्तानी एयर स्पेस में घुसने को था तैयार.Indian Plane in Pakistan Air Space: भारत के तल्ख रवैए को देखकर पाकिस्तान की हर रात इन दिनों बेचैनी में गुजर रही है. पाकिस्तान को यह समझ में नहीं आ रहा है, भारतीय सेना कब, कहां और कैसे उसके ऊपर चढ़ाई कर दे. भारतीय सेना इससे पहले पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक और उसके बाद बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सबक सिखा चुका है. ऐसे में, खौफ से कांप रहे पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को ही अपना एयर स्पेस इंडियन प्लेन्स के लिए बंद कर दिया था.
एयर स्पेस बंद करने के बावजूद पाकिस्तान की बेचैनी खत्म नहीं हुई, लिहाजा उसने गीदड़ भभकियां देना शुरू कर दिया. जब पाकिस्तान की सेना और वहां के राजनेता भारत को गीदड़ भभकियां देने में जुटी थीं, उसी वक्त प्रतिबंध के बावजूद दो भारतीय प्लेन पाकिस्तानी एयर स्पेस में घुस गए. पाकिस्तानी एयर स्पेस में दाखिल होने वाले इन दो इंडियन प्लेन्स में एक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-191 थी, जबकि दूसरी फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की 6E- 1481 थी. दोनों फ्लाइट भारत से खाड़ी देख के लिए उड़ी थीं.
भारतीय प्लेन को लेकर असमंसज में पाकिस्तान
एक रिपोर्ट के अनुसार, 24 अप्रैल को जिस समय पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस भारतीय प्लेन्स के लिए बंद किया, ठीक उसी वक्त एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-191 और इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E- 1481 पाकिस्तानी एयर स्पेस में दाखिल हो रही थीं. IX-191 ने अमृतसर से दुबई के लिए उड़ान भरी थी, जबकि 6E- 1481 ने चंडीगढ से दुबई के लिए उड़ान भरी थी. पाकिस्तानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल सहित दूसरी एजेंसियां लंबे समय तक इन दोनों भारतीय फ्लाइट को लेकर असमंसज में बनी रहीं.
अमृतसर जा रही फ्लाइट भी पहुंची पाक के मुहाने
इसी बीच, शारजाह से अमृतसर जा रही इंडिगो की दूसरी फ्लाइट 6E-1428 भी पाकिस्तानी एयर स्पेस के मुहाने पर पहुंच गई. हालांकि इस बीच पाकिस्तान की यह हिम्मत नहीं हुई कि उसके एयर स्पेस में मौजूद भारतीय फ्लाइट को लेकर कोई कार्रवाई कर सके. दोनों फ्लाइट को अपने रास्ते जाने की इजाजत दे दी गई. दोनों भारतीय प्लेन्स ने पूरी शान के साथ अपनी यात्रा पूरी की और पाकिस्तानी एयर स्पेस पार कर आगे बढ़ गई. वहीं, शारजाह से अमृतसर जा रही फ्लाइट 6E-1428 उस समय ईरान के ऊपर उड़ रही थी.
भारतीय प्लेन को लेकर पाकिस्तान का फैसला
कुछ ही मिनटों के अंतराल में फ्लाइट पाकिस्तानी एयर स्पेस में दाखिल होने वाली थी. हालांकि, इंडिगो का प्लेन पाकिस्तानी एयर स्पेस में दाखिल होता, इससे एयर क्लोजर के बारे में पायलट को पता चल गया था. लिहाजा, इंडिगो के पायलट ने दक्षिण की ओर अपना रास्ता बदल लिया और रिफ्यूलिंग के बाद अहमदाबाद की ओर मुड़ गया. इस तरह तीनों भारतीय प्लेन अपने पूर्व निर्धारित रास्ते से गुजरते हुए गंतव्य के लिए बढ़ गए और पाकिस्तान मन मसोस कर रह गया.