यह बहुत छोटा है. पाकिस्तान हमला कर रहा है, अफगानिस्तान पर हमला हो रहा है. इसका समाधान करना मेरे लिए काफी आसान है... पाकिस्तान और अफगानिस्तान की लड़ाई में भी 'चौधरी' डोनाल्ड ट्रंप कूद गए हैं. पिछले दिनों इशारे में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि अगर ट्रंप सुलह करवाएं तो स्वागत है. अब ट्रंप ने कहा है कि उनके लिए इसे सॉल्व करना आसान है.
"Pakistan attacked.. Afghanistan. Easy one for me to solve it..", says US President Donald Trump pic.twitter.com/vpXBZk6M84
— Sidhant Sibal (@sidhant) October 17, 2025
उन्होंने कहा कि हम मदद देते हैं लेकिन मैं इसका हल करना चाहता हूं क्योंकि लोगों को मरने से रोकना चाहता हूं. मैं लाखों-लाखों जिंदगियां बचाई हैं. मुझे लगता है कि हम इसमें भी सफल होने जा रहे हैं. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि ट्रंप जल्द ही पाकिस्तान और तालिबान सरकार के बीच भी कोई डील कराने पर आगे बढ़ सकते हैं.