Last Updated:August 12, 2025, 07:50 IST
ट्रंप-पुतिन की मुलाकात भारत के लिए अहम हो सकती है. अगर दोनों में सीजफायर पर बात बनती है, तो भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ से राहत मिल सकती है. एक्सपर्ट माइकल कुगेलमैन ने बताया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ से राहत मिल सकती है. 15 अगस्त को ट्रंप और पुतिन की मुलाकात भारत के लिए गुड न्यूज साबित हो सकती है. एक अमेरिकी एक्सपर्ट ने बताया कि अगर ट्रंप और पुतिन में रूस और यूक्रेन सीजफायर पर बात बन गई, तो भारत को 50 प्रतिशत टैरिफ से राहत मिल सकती है. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर यह कहते हुए टैरिफ लगाया है कि भारत का रूस से तेल का व्यापार रूस को जंग लड़ने में मदद कर रहा है. भारत भी पुतिन–ट्रंप की मुलाकात का समर्थन कर रहा है. भारत चाहता है कि इस मुलाकात का कोई नतीजा निकले. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की. वहीं, अमेरिका में दक्षिण एशिया विश्लेषक माइकल कुगेलमैन बता रहे हैं कि दोनों नेताओं (ट्रंप और पुतिन) के बीच मुलाकात से भारत को टैरिफ से कैसे राहत दिला सकता है.
माइकल कुगेलमैन ने पुतिन और ट्रंप की मुलाकात से पहले ज़ोर देकर कहा कि ट्रंप-पुतिन की मुलाकात और भारत पर लगाए गए टैरिफ के बीच एक ‘महत्वपूर्ण कड़ी‘ साबित हो सकती है. एएनआई से बात करते हुए, कुगेलमैन ने कहा कि ‘इस आगामी बैठक और भारत पर लगाए गए टैरिफ के बीच संभावित रूप से एक बहुत मज़बूत संबंध है.’ उनका मानना है कि अगर दोनों नेताओं के बीच बात बन जाती है, तो भारत को टैरिफ से राहत मिल सकती है. कुगेलमैन ने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है कि ट्रंप पुतिन को युद्ध रोकने या (यूक्रेन के साथ) युद्धविराम के लिए राजी करने की आखिरी कोशिश कर रहे हैं. अगर पुतिन युद्धविराम या उसके जैसे किसी समझौते पर राजी हो जाते हैं, तो इससे भारत पर से दबाव कम हो सकता है.‘
टैरिफ: हॉट टॉपिक
ट्रंप ने हाल ही ताबड़तोड़ टैरिफ वार खेला है. दुनिया के तमाम देशों के वस्तुओं पर टैरिफ ठोक दिए हैं. अभी हाल में ही भारत को धमकाते हुए रूस से व्यापार खत्म करने या फिर टैरिफ के लिए तैयार रहने के लिए कहा था. अमेरका ने भारत पर अबतक 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए हैं. इससे भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है. अमेरिका ने रूस से भारत के तेल आयात का हवाला देते हुए भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से बात करने से पहले पुतिन से मिलकर शांति समझौते के मापदंडों पर विचार कर रहे हैं.
भारत की भूमिका
ट्रंप-पुतिन के बीच बातचीत में भारत की प्रत्यक्ष से शामिल ना हो, मगर कूटनीतिक रूप से भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है. हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेनी राष्ट्रपति से बातचीत हुई ताकि, ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से निकले नतीजों पर यूक्रेन को राजी कर लिया जाए. वहीं, भारत ने दोनों वैश्विक नेताओं की मुलाकात को समर्थन देकर कूटनीति में एक जिम्मेदार शक्ति का परिचय दिया है. अगर यह बातचीत सफल रहती है और यूक्रेन युद्ध की समाप्ति की ओर बढ़ती है, तो भारत पर अमेरिकी टैरिफ का दबाव संभवतः कम हो सकता है. भारत की विदेश नीति आज स्ट्रेटेजिक ऑटोनॉमी यानी रणनीतिक स्वायत्तता पर आधारित है.
छोटी सी भू-भाग पर क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने आगामी मुलाकात से पहले कहा, ‘मैं राष्ट्रपति पुतिन से मिलने जा रहा हूं और हम देखेंगे कि उनके मन में क्या है. और अगर हमारे बीच समझौता हुआ तो मैं इसे यूरोपीय संघ के नेताओं, नाटो नेताओं और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को भी बताऊंगा.‘ उन्होंने यह भी कहा कि वह सम्मान के लिए पहले ज़ेलेंस्की को फ़ोन करेंगे. इससे पहले, ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सामान्य व्यापार की संभावना को लेकर आशा व्यक्त की थी. उन्होंने कहा कि एक छोटे से भू-भाग के लिए इतने लंबे समय तक जंग जारी नहीं रखा जा सकता है.
संबोधन में क्या कहा?
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘रूस के पास ज़मीन (यूक्रेन) का एक बहुत ही कीमती टुकड़ा है. अगर व्लादिमीर पुतिन युद्ध के बजाय व्यापार की ओर रुख़ करते, तो वैश्विक शांति की ओर बढ़ेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम व्लादिमीर पुतिन के साथ एक बैठक करने जा रहे हैं और उस बैठक के अंत में, शायद पहले दो मिनट में, मुझे ठीक-ठीक पता चल जाएगा कि कोई समझौता हो सकता है या नहीं?
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 12, 2025, 07:12 IST