Last Updated:May 23, 2025, 23:16 IST
Maharashta News: बुलढाणा में पुलिस ने एक संदिग्ध कार से काले बैग में छिपा 1 करोड़ 97 लाख रुपये कैश जब्त किया है. चुनावी माहौल के बीच इतनी नकदी मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने कार सवार दोनों लोगों को हिरासत ...और पढ़ें

पुलिस ने कार की जब तलाशी ली तो उसमें रखा काला बैग शक के घेरे में आया. (फोटो News18)
हाइलाइट्स
बुलढाणा में कार से 1.97 करोड़ रुपये कैश जब्त.चुनावी माहौल में नकदी मिलने से हड़कंप.दोनों कार सवार हिरासत में, जांच जारी.न्यूज18 मराठी
बुलढाणा: बुलढाणा की सड़कों पर रूटीन पुलिस चेकिंग चल रही थी, लेकिन एक कार जैसे ही मलकापुर पहुंची, पुलिस ने उसे रोक लिया. कार में रखा एक काला बैग पुलिस को शक की नजर से देख रहा था. जब बैग खोला गया, तो अंदर का नजारा देखकर सभी हैरान रह गए. बैग में मिले बड़े-बड़े बंडलों में कैश, कुल रकम 1 करोड़ 97 लाख रुपए. इतनी भारी नकदी देखकर पुलिस भी दंग रह गई और जांच में जुट गई कि यह काला धन किसका है.
बुलढाणा में यह मामला तब सामने आया है जब राज्य में निकाय चुनावों की सरगर्मी तेज है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छत्रपति संभाजीनगर से एक कार भारी नकदी लेकर मलकापुर की ओर आ रही है. सूचना के आधार पर मलकापुर शहर के पास पुलिस ने घेराबंदी की और जैसे ही कार दिखी उसे रोका गया.
पढ़ें- कलयुगी दुशासन ने खिंची भाभी की साड़ी, फिर भाई संग मिलकर किया वो दहल गए सब
कार की तलाशी में निकले 500-100 के बंडल
पुलिस ने कार की जब तलाशी ली तो उसमें रखा काला बैग शक के घेरे में आया. बैग खोलते ही 500 और 100 रुपए के बंडल बाहर आने लगे. कुल रकम निकली 1 करोड़ 97 लाख रुपये. कार में सवार दोनों लोग इस रकम के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके. दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और नकदी जब्त कर ली गई है.
पुलिस की जांच शुरू, सियासी हलचल तेज
इतनी बड़ी नकदी मिलने के बाद पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. रकम किसकी है, कहां से आई और किस मकसद से जा रही थी… इन सभी पहलुओं की जांच जारी है. वहीं चुनावी माहौल में इतनी नकदी का पकड़ा जाना राजनीतिक हलचल भी पैदा कर रहा है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Buldana,Buldana,Maharashtra