Last Updated:August 11, 2025, 10:46 IST
Bihar Flood News: बिहार के कई इलाकों की तरह ही पूर्णिया में भी बाढ़ ने दस्तक दे दी है. रुपौली प्रखंड के आठ पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं जहां हजारों लोगों के घरों में पानी घुस गया है. वहीं करीब आधा दर्जन स्...और पढ़ें

पूर्णिया. गंगा में आए उफान के चलते इस इलाके में कोसी नदी भी बेकाबू हो गई है. इस कारण पूर्णिया जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. रुपौली प्रखंड की आठ पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है. रुपौली प्रखंड के भौवा प्रवल मध्य विद्यालय में करीब 3 फीट पानी घुस गया है जिससे छात्रों का पठन-पाठन ठप हो गया है. यही हालत इस इलाके के टोपड़ा , अंझरी , कोयली सीमरा, जंगलटोला, विजय लालगंज, विजय मोहनपुर समेत करीब 10-12 गांवों की है. यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया है और हजारों लोग जल कैदी बने हुए हैं.
स्थानीय टोपड़ा निवासी बाढ पीड़ित अरुण मंडल और सौरभ मंडल कहते हैं कि लोगों के खाने तक के आफत है. लोग चौकी पर चौकी डालकर किसी तरह रह रहे हैं. कई लोग तो बीमार पड़ गए हैं और सांप बिच्छू का भी डर है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से अब तक कोई राहत व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने प्रशासन से जल्द कम्युनिटी किचन चलाने और राहत की मांग की है.
रुपौली प्रखंड के भौवा प्रवल मध्य विद्यालय में तीन फीट पानी.
10 पंचायतों में बाढ़ का प्रकोप
रुपौली के विधायक शंकर सिंह और जिला परिषद सदस्य सुनीता सिंह कहते हैं कि कुर्सेला में गंगा और कोसी का मिलन होता है. गंगा में उफान के कारण रूपौली के 8-10 पंचायत में पानी भर गया है. लोगों के घरो और स्कूलों में पानी है. उन्होंने इस बाबत डीएम और एसडीओ से भी बात की है और जल्द ही वहां मेडिकल टीम और राहत सामग्री भेजने की मांग की है.उ न्होंने कहा कि जल्द ही कम्युनिटी किचन भी चालू किया जाएगा.
प्रशासन से राहत और बचाव की अपील
इस बाबत पूछे जाने पर धमदाहा के एसडीएम अनुपम कुमार ने कहा कि चार पंचायत ज्यादा प्रभावित हैं. अन्य पंचायत में बाढ़ का आंशिक असर है. मेडिकल टीम आज से प्रभावित इलाके में जाकर जांच शुरू कर दिया है. इसके अलावा मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था कर दी गई है. सर्वे किया जा रहा है और सर्वे के बाद वहां कम्युनिटी किचन और अन्य तरह की व्यवस्थाएं भी शुरू की जाएगी.
बाढ़ के कारण करीब 25 000 आबादी के साथ माल मवेशी प्रभावित.
प्रभावित क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन की मांग
गंगा नदी में उफान के चलते रुपौली के कई पंचायत बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. बाढ़ के कारण करीब 25 000 आबादी के साथ माल मवेशी तक परेशान हैं. ऐसे में जरूरत है जल्द प्रशासन के स्तर से इस इलाके में कम्युनिटी किचन की शुरुआत करे और बाढ राहत सामग्री का वितरण किया जाए, ताकि लोगों को तात्कालिक राहत मिल सके.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
August 11, 2025, 10:46 IST