Last Updated:September 28, 2025, 12:03 IST
Vijay Karur Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर में सुपरस्टार विजय की चुनावी रैली में भगदड़ से 39 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 17 महिलाएं, 13 पुरुष, 4 बच्चे और 5 बच्चियां शामिल हैं. पुलिस ने TVK के दो बड़े नेताओं एन आनंद और सीटी निरमल कुमार पर केस दर्ज किया है.

तमिलनाडु के करूर में शनिवार रात अभिनेता से नेता बने विजय की रैली जश्न से मातम में बदल गई. लोगों में अपने सुपरस्टार को करीब से देखने की ऐसी होड़ मची कि भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ में 39 लोगों की जान चली गई. इन मृतकों में 17 महिलाएं, 13 पुरुष, 4 बच्चे और 5 बच्चियां शामिल हैं. इस हादसे में 60 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं और कई अस्पतालों में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार विजय के करीब सात घंटे की लेटलतिफी ने भीड़ में चिंगारी का काम किया. रैली में हजारों लोग अपने चहेते स्टार को नजदीक से देखने के लिए पहुंचे थे. इसी चाह में लोगों का ऐसा धक्का चला कि कई जिंदगी पैरों तले रौंद दी गईं.
पेड़ की डाल कैसे बनी काल?
एक्टर विजय की इस महारैली में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कुछ लोग पेड़ की डाल पर चढ़कर विजय की एक झलक पाने की कोशिश करने लगे. चश्मदीदों के मुताबिक, उनमें से कुछ लोग पेड़ की डाल से गिरकर विजय के प्रचार वैन के पीछे खड़े लोगों पर जा गिरे, और वहीं से अचानक अफरातफरी मच गई.
भीड़ में यह डर फैल गया कि कुछ बड़ा हादसा हो गया है और लोग इधर-उधर भागने लगे. देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई. कई लोग इस दौरान जमीन पर गिर गए, जिन्हें दूसरे लोगों ने कुचल दिया.
‘घंटों धूप में विजय का इंतजार करते रहे लोग’
तमिलनाडु के डीजीपी जी. वेंकटरामन ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रैली की अनुमति 3 बजे से 10 बजे रात तक की थी, लेकिन विजय के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दोपहर 12 बजे के आने की घोषणा कर दी गई. इस वजह से लोग सुबह 11 बजे से ही रैली स्थल पर जुटने लगे, जबकि विजय करीब 7 बजकर 40 मिनट पर पहुंचे.
डीजीपी ने कहा, ‘लोग घंटों धूप में बिना खानी- पानी के इंतजार करते रहे. इससे भीड़ बेचैन हो गई.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमारी मंशा किसी को दोष देने की नहीं है, लेकिन यह तथ्य है कि लंबा इंतजार और भीड़ की संख्या ने हालात बिगाड़ दिए.’
पुलिस के मुताबिक, आयोजकों ने 10,000 लोगों की अनुमति ली थी, लेकिन करीब 27,000 लोग पहुंच गए. बढ़ती भीड़ के सामने हालात काबू में नहीं रह पाए.
मातम में बदला जश्न?
सुपरस्टार विजय की झलक पाने का सपना देखने वाले हजारों लोग यह कभी नहीं सोच सकते थे कि यह रैली इतनी दर्दनाक त्रासदी में बदल जाएगी. पेड़ की डाल से गिरा एक शख्स मौत की उस लहर की शुरुआत बन गया, जिसने 39 मासूम जिंदगियों को लील लिया.
पुलिस ने इस मामले में विजय की तमिलागा वेत्री कझगम (TVK) के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. पुलिस ने टीवीके के दो वरिष्ठ नेताओं एन आनंद और सीटी निरमल कुमार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. कुमार टीवीके की करूर जिला इकाई के सचिव हैं. इस रैली के आयोजन की जिम्मेदारी इन्हीं के हाथों में थी.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Chennai,Tamil Nadu
First Published :
September 28, 2025, 11:56 IST