कहते हैं कि मां इकलौती ऐसी होती है जो बिना किसी लालच के अपने बच्चे को प्यार करती है. उसे फर्क नहीं पड़ता कि उसका बच्चा अच्छा है या बुरा है. हालांकि बीच-बीच में मां जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली खबरें आती रहती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही खबर आई है कि एक मां ने बच्चे को जन्म दिया और महज़ कुछ मिनटों बाद ही उसको बेचने के लिए बोली लगा दी. जी हां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक मां ने बच्चे की बोली लगाने शुरू कर दी और कई परिवार बच्चे को हासिल भी करना चाहते थे. मामला अमेरिका के टेक्सास का है. अधिकारियों ने महिला को गिरफ्तार भी कर लिया है.
ABC13 के मुताबिक ह्यूस्टन पुलिस को एक रिपोर्ट मिली कि 21 वर्षीय जुनिपर ब्रायसन एक फेसबुक ग्रुप 'बर्थ मदर्स लुकिंग फॉर एडॉप्टिव पैरेंट्स' पर अपने बच्चे को बेचने की कोशिश कर रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ही दिन पहले ब्रायसन ने कथित तौर पर एक परिवार के सदस्य से संपर्क किया और पूछा कि क्या वह किसी ऐसे व्यक्ति को जानती है जो बच्चे को गोद लेना चाहता है. बातचीत के दौरान ब्रायसन ने कथित तौर पर कहा कि उसके बच्चे का ड्रग टेस्ट पॉजिटिव आएगा और उसने कहा कि वह उसे रखने में असमर्थ है.
पैसों की क्यों थी जरूरत:
ब्रायसन के रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद ब्रायसन ने बार-बार जिक्र किया कि जो कोई भी बच्चे को गोद लेना चाहता है 'उसे मुआवज़ा देना होगा. रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि उसने ब्रायसन को बताया कि यह 'अवैध' है और उसने उसकी मदद करने की कोशिश करना बंद कर दिया. दावा किया जा रहा है कि महिला एक अपार्टमेंट में शिफ्ट होना चाहती थी जिसके लिए उसे डाउन पेमेंट करना था. इसके अलावा वो एक कार की तलाश में भी है जिससे वो डोरडेश जैसी नौकरी कर सके.
कैसे आई गिरफ्त में?
रिश्तेदार के अनुसार जिस दिन उसने बच्चे को जन्म दिया उसके कुछ देर बाद ही उसने फेसबुक पर बच्चे की बोली लगाने वाला पोस्ट कर दिया था. ब्रायसन ने कथित तौर पर लुइसियाना से अस्पताल में उसके साथ रहने वाले एक जोड़े से कहा कि वह कम से कम $150 एडवांस के तौर पर चाहती है. कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि एक जोड़ा बच्चे को लेने के लिए आया भी था लेकिन जब उसने पैसों की डिमांड की तो वो वापस लौट गए. कहा जा रहा है कि बच्चो को लेने आए एक जोड़े ने इस संबंध में चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज को फोन किया, उसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी.