पैरों पर गिर पड़ा, गले लगाया... अजित पवार की अंतिम विदाई के वक्त ये क्या हुआ? भर आईं सबकी आंखें

2 hours ago

Last Updated:January 29, 2026, 16:12 IST

Ajit Pawar Funeral Video: बारामती में भावुक माहौल के बीच अजीत दादा को अंतिम विदाई दी गई. विद्या प्रतिष्ठान मैदान में परिवार, समर्थक और नेता जुटे. अंतिम संस्कार से पहले पिता को विदाई देते वक्त बेटा उनके चरणों में गिरा और उन्हें पार्थिव शरीर को गले लगाया. यह देख हर शख्स की आंखें नम हो गई.

पैरों पर गिर पड़ा, गले लगाया... अजित पवार की अंतिम विदाई के वक्त ये क्या हुआ?अजित पवार के दोनों बेटे अंतिम क्रिया करते हुए.

बारामती, पुणे. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन की खबर से राज्य शोक में डूब गया. प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने के लिए बारामती में जनसैलाब उमड़ पड़ा. विद्या प्रतिष्ठान मैदान में आयोजित अंतिम संस्कार में राज्य और देश के कई प्रमुख नेता, जनप्रतिनिधि और हजारों समर्थक मौजूद रहे. हर किसी की आंखें नम थी और वह अपने नेता अजित दादा के अंतिम दर्शन करना चाहता था. सुप्रिया पटेल एक और जहां पूरे परिवार को संभालती नजर आईं. वहीं अजित पवार का बेटा अंतिम रस्म के दौरान इतना टूट गया कि पिता के चरणों पर गिर गया.

सुबह अजित दादा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कटेवाड़ी लाया गया. घर के बाहर श्रद्धांजलि देने वालों की लंबी कतारें दिखीं. समर्थकों ने फूलों और नारों के साथ अपने नेता को अंतिम प्रणाम किया. इसके बाद पार्थिव शरीर को ट्रक में रखकर विद्या प्रतिष्ठान मैदान तक शवयात्रा निकाली गई. सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों की आंखें नम थीं. हर कोई एक झलक पाने को आतुर था.

#WATCH | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar’s sons, Parth and Jay, perform the last rites rituals of their father, in Baramati pic.twitter.com/ahESsl7i8a

जब बेटे ने पिता के पार्थिव शरीर को लगाया गले
मैदान में पहुंचते ही माहौल और भी भारी हो गया. अंतिम संस्कार की रस्में अजित पवार के पुत्र पार्थ और जय ने निभाईं. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अनुष्ठान संपन्न हुए. इसी दौरान एक ऐसा पल आया, जिसने पूरे माहौल को भावुक कर दिया. रस्में पूरी होने के बाद बेटे अपने पिता के चरणों में गिर पड़े और उन्हें गले लगा लिया. यह दृश्य देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं. कई समर्थक फूट-फूटकर रो पड़े.

जब भीड़ हुई भावुक
अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार और जय पवार ने अजीत पवार की चिता को अग्नि दी. इस समय उपस्थित लोगों ने ‘अजीत पवार अमर रहेंगे’ के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं के नारों और आक्रोश से पूरा इलाका गूंज उठा. इस दौरान पार्थ पवार और जय पवार ने हाथ जोड़कर नागरिकों को शांत करने का प्रयास किया. हालांकि, भावुक भीड़ खुद को संभाल नहीं पाई.

#WATCH | Baramati | Parth and Jay, sons of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, acknowledge the NCP supporters and party workers attending the last rites of their father & NCP chief pic.twitter.com/5V14V4j6gt

समर्थकों ने अपने नेता को किया याद
अजीतदादा को याद करते हुए नेताओं और समर्थकों ने कहा कि वे हमेशा सक्रिय, समयनिष्ठ और विकास के लिए समर्पित रहे. बारामती और महाराष्ट्र की राजनीति में उनकी भूमिका को हर कोई याद कर रहा था. अंतिम विदाई के समय मैदान में गूंजता सन्नाटा, नम आंखें और टूटती आवाजें उस शून्य को बयान कर रही थीं, जो उनके जाने से पैदा हुआ है.

क्यों बारामती जा रहे थे अजित पवार
बताया गया कि अजित पवार जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए बारामती आ रहे थे. इसी दौरान बारामती हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उनके साथ छह अन्य लोगों की भी जान चली गई. इस हादसे ने न केवल राजनीतिक जगत को, बल्कि आम जनता को भी झकझोर कर रख दिया.

First Published :

January 29, 2026, 16:12 IST

homemaharashtra

पैरों पर गिर पड़ा, गले लगाया... अजित पवार की अंतिम विदाई के वक्त ये क्या हुआ?

Read Full Article at Source