प्रियंका के 'नरसंहार' बयान पर इजराइल का पलटवार, राजदूत बोले शर्मनाक है आपकी...

1 week ago

Last Updated:August 12, 2025, 14:19 IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इजराइल पर नरसंहार और फिलिस्तीनी नागरिकों की हत्या का आरोप लगाया था. इसके जवाब में भारत में इजराइली राजदूत रूवेन अजार ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए हमास को असली जिम्मेद...और पढ़ें

प्रियंका के 'नरसंहार' बयान पर इजराइल का पलटवार, राजदूत बोले शर्मनाक है आपकी...भारत में इज़राइल के राजदूत रूवेन अजार ने प्रियंका गांधी को तीखा जवाब देते हुए कहा, "आपकी चालबाजी शर्मनाक है"

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को इजराइल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इजराइली सरकार “नरसंहार” (Genocide) कर रही है और फिलिस्तीन के लोगों पर तबाही बरपा रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि भारत सरकार इस मुद्दे पर “चुप” बैठी है, जबकि इजराइल फिलिस्तीन के लोगों को बर्बाद कर रहा है. प्रियंका गांधी ने दावा किया कि इजराइल ने अब तक 60,000 से अधिक लोगों की हत्या की है, जिनमें 18,430 बच्चे शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इजराइल ने सैकड़ों लोगों को भूख से मरने पर मजबूर कर दिया, जिनमें कई बच्चे थे और अब लाखों लोगों को भुखमरी की धमकी दी जा रही है.

इजराइली राजदूत ने प्रियंका गांधी की चालबाजी को कहा शर्मनाक
इस बयान पर मंगलवार को भारत में इज़राइल के राजदूत रूवेन अजार ने तीखा जवाब देते हुए कहा, “आपकी चालबाजी शर्मनाक है”. अजार ने कहा कि इज़राइल ने 25,000 हमास आतंकवादियों को मार गिराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारी मानव हानि की असली वजह हमास की “घृणित रणनीतियां” हैं, जिनमें आम नागरिकों को ढाल बनाना, सुरक्षित स्थानों पर भागने की कोशिश कर रहे लोगों पर गोली चलाना और रॉकेट दागना शामिल है.

गाजा में इजराइल ने भेजा 20 लाख टन खाना
रूवेन अजार ने आगे कहा कि इज़राइल ने गाज़ा में 20 लाख टन से अधिक भोजन भेजा है, लेकिन हमास इसे ज़ब्त करने की कोशिश करता है और इससे भूख की समस्या पैदा होती है. उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि पिछले 50 वर्षों में गाज़ा की आबादी 450% बढ़ी है, इसलिए वहां नरसंहार की बात पूरी तरह झूठ है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे “हमास के दिए हुए आंकड़ों पर भरोसा न करें”.

इजरायल पर लगाया पत्रकारों की ‘निर्मम हत्या’ का आरोप
प्रियंका गांधी ने इससे पहले भी इज़राइल की गाज़ा में सैन्य कार्रवाई की कड़ी निंदा की थी. हाल ही में उन्होंने अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की हत्या को “निर्मम हत्या” बताया. ये पत्रकार गाज़ा सिटी के अल-शिफा अस्पताल के पास इजराइली हमले में मारे गए थे. प्रियंका ने कहा कि “सच के लिए खड़े होने का असीम साहस, इज़राइली राज्य की हिंसा और नफरत से कभी टूट नहीं सकता”.

इससे पहले भी, इस साल की शुरुआत में प्रियंका गांधी ने इजराइल की कार्रवाइयों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आलोचना में शामिल होकर गाज़ा में 400 निर्दोष लोगों (जिनमें 130 बच्चे शामिल थे) की हत्या की निंदा की थी.

First Published :

August 12, 2025, 14:18 IST

homenation

प्रियंका के 'नरसंहार' बयान पर इजराइल का पलटवार, राजदूत बोले शर्मनाक है आपकी...

Read Full Article at Source