Last Updated:December 30, 2025, 10:55 IST
Priyanka Gandhi Son Raihan Vadra Gets Engaged To Girlfriend Aviva: प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान की बहुत जल्द शादी होने वाली है. रेहान वाड्रा की गर्लफ्रेंड अवीवा संग इंगेजमेंट कन्फर्म हो गई है. प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने भी दोनों के रिश्ते को अपनी रजामंदी दे दी है. अब बहुत जल्द तारीख तय कर दोनों की सगाई होगी.
प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान की गर्लफ्रेंड अवीवा संग इंगेजमेंट कन्फर्म हो गई है.Priyanka Gandhi Son Raihan Vadra Gets Engaged To Girlfriend Aviva: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के घर शहनाई बजने वाली है. जी हां, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान की गर्लफ्रेंड अवीवा संग इंगेजमेंट कन्फर्म हो गई है. वाड्रा परिवार की होने वाली बहू का नाम अवीवा बेग है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई जल्द होने वाली है. दोनों परिवार इसके लिए राजी हैं.
सूत्रों की मानें तो रेहान वाड्रा ने हाल ही में अपनी सात साल पुरानी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को प्रपोज किया है. रेहान के प्रपोजल को गर्लफ्रेंड अवीवा ने स्वीकार कर लिया. इतना ही नहीं, दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को अपनी मंजूरी दे दी है. अवीवा बेग और उनका परिवार दिल्ली का रहने वाला है. अभी इंगेजमेंट की तारीख तय नहीं हुई है.
पॉलिटिक्स से दूर रहते हैं रेहान
रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने अभी राजनीति में कदम नहीं रखा है. वह राजनीति में आएंगे या नहीं, यह भविष्य बताएगा. हालांकि, फिलहाल उनकी दिलचस्पी किसी और ही क्षेत्र में है. रेहान की रुचि आर्ट के क्षेत्र में है. रेहान की उम्र 24 साल है और उनका जन्म 29 अगस्त 2000 को हुआ था. वैसे तो रेहान सार्वजनिक तौर पर कम ही नजर आते हैं, मगर कुछ विशेष राजनीतिक मौकों पर वे मीडिया के कैमरों से बच नहीं पाए हैं.
क्या करते हैं रेहान वाड्रा?
बचपन से ही रेहान का झुकाव कला और फोटोग्राफी के प्रति रहा है. वह अपनी काबिलियत से अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. रेहान को ट्रैवलिंग और नेचर फोटोग्राफी में खास दिलचस्पी है, जिसे वे सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेहान पेशे से इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं. रेहान वाड्रा ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से अपनी पहली सोलो एग्जीबिशन भी कर चुके हैं. इसके अलावा, कोलकाता में ‘द इंडिया स्टोरी’ नामक उनकी अपनी प्रदर्शनी भी लग चुकी है. दिसंबर 2022 में रेहान की दूसरी प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.
कितने पढ़े लिखे हैं रेहान?
अगर उनकी शिक्षा की बात करें, तो रेहान वाड्रा ने दिल्ली, देहरादून और लंदन (SOAS यूनिवर्सिटी) से अपनी पढ़ाई पूरी की है और वे विजुअल आर्टिस्ट के तौर पर काम करते हैं.
कौन हैं वाड्रा फैमिली की होने वाली बहू?
अवीवा बेग रेहान वाड्रा की गर्लफ्रेंड हैं. सूत्रों का कहना है कि दोनों सात साल से एक-दूसरे को जानते हैं. अवीवा बेग दिल्ली की ही रहने वाली हैं. वह भी रेहान वाड्रा की तरह ही फोटोग्राफर हैं. रेहान की तरह ही अवीवा को फोटोग्रॉफी और आर्ट का शौक है. सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द दोनों की सगाई होगी.
About the Author
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
First Published :
December 30, 2025, 09:42 IST

2 hours ago
