प्लेटफार्म पर ‘शस्‍त्र’ लेकर उतरीं दुर्गा, 'देवियों' का शिकार बने कुछ यात्री,

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

व्यवसाय

/

प्लेटफार्म पर ‘शस्‍त्र’ लेकर उतरीं दुर्गा, 'देवियों' का शिकार बने कुछ यात्री, फिर जमकर ‘बरसी’ लक्ष्‍मी...

हाइलाइट्स

कुल 765 मामले पकड़े 2,06,550 रुपये का जुर्माना वसूलारेल मंत्रालय ने पहल को सराहा

मुंबई. भारतीय रेलवे ने नवरात्र में अनूठी पहल शुरू की है. इस अभियान के तहत मध्‍य रेलवे ने मुंबई के स्‍टेशनों में ‘नव दुर्गा’ विशेष महिला टिकट जांच अभियान शुरू किया है. इसके तहत आरपीएफ कर्मियों समेत स्‍टेशन के विभन्‍न प्‍लेटफार्म में सख्‍ती से टिकटों की जांच की गयी. अभियान के दौरान टीमों ने अनियमित या बिना टिकट यात्रा के कुल 765 मामले पकड़े और जुर्माना भी लगाया.

मध्‍य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार मुंबई डिवीजन की सभी महिला विशेष टिकट जांच बैच-तेजस्विनी द्वारा अभियान चलाया गया. इस पहल का उद्देश्य टिकट जांच प्रयासों को मजबूत करना, खासकर त्योहारों के अवसरों के दौरान और यात्रियों में जागरूकता बढ़ाना था.

सीएसएमटी और आसपास के स्टेशनों पर जांच के लिए 9 आरपीएफ कर्मचारियों के साथ कुल 51 टिकट जांच कर्मियों को तैनात किया गया. टीमों ने सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक अभियान चलाया. जिसमें अनियमित या बिना टिकट यात्रा के कुल 765 मामले पकड़े और 2,06,550 रुपये का जुर्माना वसूला.
यह विशेष टिकट-जांच अभियान शक्ति की प्रतीक नवरात्र के मौके पर आयोजित किया गया था, जिसमें महिला कर्मचारी देवी की शक्ति और समर्पण का प्रतीक थीं और पेन और पेनाल्‍टी स्लिप जैसे शस्‍त्र लेकर उतरीं.

मध्य रेल की मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं) डॉ. सीमा शर्मा ने अपनी उपस्थिति और एक बातचीत सत्र के साथ कर्मचारियों को प्रेरित किया, जिसमें उन्होंने महिला टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा उनके काम के दौरान दिन-प्रतिदिन की समस्याओं को सुना. मध्य रेल यात्रियों से अपील की कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट खरीदकर सम्मान के साथ यात्रा करें.
भारतीय रेलवे के अनुसार मध्‍य रेलवे की अनूठी पहल है. अन्‍य जोनों को भी अपने यहां इसी तरह के प्रयाग करना चाहिए. नवरात्र में नारी शक्ति द्वारा चलाए गए अभियान के बाद संभव है कि तमाम यात्री दोबारा ऐसी गलती न करें.

FIRST PUBLISHED :

October 8, 2024, 16:35 IST

Read Full Article at Source