फल उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने 'बगीचों एवं फसलों में कीट प्रबंधन योजना' शुरू की है. इस योजना के तहत आम, लीची और अमरूद के बागानों में मंजर आने से पहले और बाद में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा. इसके लिए किसानों को सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा. योजना के तहत एक किसान को अधिकतम 84 आम, 56 लीची और 28 अमरूद के पेड़ों पर छिड़काव के लिए अनुदान मिलेगा. आम में पहले छिड़काव पर प्रति पेड़ 57 रुपये और दूसरे छिड़काव पर 72 रुपये का अनुदान मिलेगा. लीची और अमरूद के लिए भी तय दरों पर सब्सिडी दी जाएगी. तो जानिए किसान इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं..
फल किसानों को राहत, कीट नियंत्रण पर सरकार दे रही अनुदान, जानें पूरी योजना
3 weeks ago
- Homepage
- News in Hindi
- फल किसानों को राहत, कीट नियंत्रण पर सरकार दे रही अनुदान, जानें पूरी योजना


