नई दिल्ली (Short Term Pharma Courses). फार्मा सेक्टर भारत में तेजी से बढ़ती इंडस्ट्रीज में से एक है. यहां दवा निर्माण से लेकर रिसर्च और क्लिनिकल ट्रायल तक लाखों प्रोफेशनल्स को रोजगार मिलता है. इस क्षेत्र में न केवल फार्मासिस्ट और वैज्ञानिकों की जरूरत होती है, बल्कि क्वॉलिटी कंट्रोल, मेडिकल सेल्स, रेगुलेटरी अफेयर्स और फार्माकोविजिलेंस जैसे डोमेन में भी ट्रेन्ड लोगों की मांग लगातार बढ़ रही है. अगर कोई साइंस स्टूडेंट या प्रोफेशनल इस सेक्टर में करियर शुरू करना चाहता है तो शॉर्ट टर्म कोर्स बेहतरीन विकल्प हैं.
ये शॉर्ट टर्म कोर्स 3 महीने से लेकर 1 साल तक की अवधि में पूरे हो जाते हैं. इनमें एडमिशन के लिए फार्मेसी, लाइफ साइंसेज या केमिस्ट्री की बेसिक योग्यता पर्याप्त है. ये शॉर्ट टर्म कोर्सेज स्किल-बेस्ड होते हैं और सीधे इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किए जाते हैं. उदाहरण- क्लिनिकल रिसर्च कोर्स दवाओं के ट्रायल और अप्रूवल प्रोसेस की जानकारी देता है, जबकि क्वॉलिटी कंट्रोल और क्वॉलिटी एश्योरेंस ट्रेनिंग दवा निर्माण में स्टैंडर्ड को बनाए रखने की स्किल सिखाती है.
फार्मा सेक्टर में टॉप 10 शॉर्ट टर्म कोर्स
फार्मा इंडस्ट्री में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए कई स्पेशलाइजेशन उपलब्ध हैं. इनमें से कुछ ऐसे हैं, जो कम समय में पूरी तरह जॉब-रेडी बना देते हैं. इन कोर्सेज में थ्योरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है. ज्यादातर कोर्सेज में इंटरव्यू प्रिपरेशन और इंडस्ट्री इंटर्नशिप का ऑप्शन भी होता है. इस इंडस्ट्री में शुरुआती सैलरी 15,000-30,000 रुपये महीना हो सकती है, जो आगे जाकर 50,000-80,000 रुपये या उससे भी ज्यादा हो सकती है. जानिए फार्मा के 10 शॉर्ट-टर्म कोर्स, उनकी फीस और संभावित सैलरी.
1- डिप्लोमा इन क्लिनिकल रिसर्च: फीस 50,000-1,20,000 रुपये. सैलरी 20,000-50,000 रुपये प्रति माह.
2- सर्टिफिकेट इन फार्माकोविजिलेंस: फीस 40,000-80,000 रुपये. सैलरी 18,000-45,000 रुपये मासिक.
3- डिप्लोमा इन रेगुलेटरी अफेयर्स: फीस ₹50,000–₹1,00,000. सैलरी ₹22,000–₹55,000/माह.
4- पीजी डिप्लोमा इन क्वॉलिटी कंट्रोल एंड क्वॉलिटी अश्योरेंस: फीस ₹60,000–₹1,20,000. सैलरी ₹25,000-₹60,000/माह.
5- सर्टिफिकेट इन मेडिकल राइटिंग: फीस ₹30,000–₹70,000. सैलरी ₹20,000–₹45,000/माह.
6- डिप्लोमा इन फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंट: फीस ₹55,000–₹1,20,000. सैलरी ₹25,000–₹65,000/माह.
7- सर्टिफिकेट इन बायोइन्फॉर्मेटिक्स फॉर फार्मा: फीस ₹40,000–₹90,000. सैलरी ₹22,000–₹55,000/माह.
8- डिप्लोमा इन क्लिनिकल डेटा मैनेजमेंट: फीस ₹50,000–₹1,10,000. सैलरी ₹20,000–₹50,000/माह.
9- सर्टिफिकेट इन गुड्स मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेस (GMP): फीस 25,000–60,000 रुपये. सैलरी 18,000-40,000 रुपये प्रति माह.
10- डिप्लोमा इन हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट (फार्मा फोकस): फीस ₹60,000–₹1,30,000. सैलरी ₹28,000–₹70,000/माह.