फ्लाइट पकड़ने जा रहा था शख्स, मुंह से निकल 6 शब्द, CISF अफसर आए हरकत में

4 weeks ago

हितेन्द्र शर्मा, जयपुर. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने सुरक्षाकर्मी और एयरलाइन्स कंपनी के कर्मचारियों-अधिकारियों से कह दिया कि उसके बैग में बम थोड़े ही है. इतना बोलते ही सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में आ गए और फौरन उसे हिरासत में ले लिया. इतना ही नहीं, बम की बात की अफवाह के चलते भोपाल जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट करीब एक घंटे देरी से उड़ान भर सकी.

दरअसल, लगभग 60 साल का यात्री काफी देर से सुरक्षा जांच के लिए लाइन में खड़ा था. कई बार जांच की गई तो उसने झुंझलाकर कहा- इसमें बम थोड़े ही है. इस बात पर सीआईएसएफ को सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत यात्री के सामान की गहन जांच करनी पड़ी. हालांकि जांच के बाद साफ हो गया कि बैग में ऐसी कोई संदिग्ध या खतरनाक वस्तु नहीं थी जो किसी को नुकसान पहुंचा सके. सीआईएसएफ ने व्यक्ति को पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया.

चूंकि पैसेंजर इंडिगो के विमान से यात्रा कर रहा था, इसलिए इंडिगो ने स्थानीय एयरपोर्ट पुलिस थाने को सूचना दी. पुलिस पहुंची और जांच की तो मामला सिर्फ ‘झुंझलाहट’ का ही निकला.  फिलहाल व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है और ऐसे शब्द काम में ना लेने की हिदायत देकर छोड़ दिया है जिनसे कोई पैनिक क्रियेट होता हो.

विमान में यात्री कुछ ऐसे शब्द ना ही बोलें तो बेहतर है…
जानकारों का कहना है कि एयरपोर्ट और विमान में यात्री कुछ शब्द किसी आवेश या भावनाओं के आवेग में भी ना बोलें। इनमें कुछ शब्द हैं- टेररिस्ट (आतंकवादी), बॉम्ब (बम), मिसाइल, वेपन (हथियार), गन, फायर (आग), किल (मार डालो), हाईजैक (अपहरण) जिन्हें एयरपोर्ट और विमान में किसी बातचीत में नहीं बोला जाना चाहिए. इन शब्दों से लोगों में दहशत फैल सकती है.

Tags: Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

August 22, 2024, 16:42 IST

Read Full Article at Source