Last Updated:September 29, 2025, 05:59 IST
Weather Today: मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल आने वाले 24 से 48 घंटों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर से मानसून की वापसी के बाद मौसम काफी गर्मी वाला हो गया है.
आज मौसम कैसा रहेगा?Today Weather News: मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में अगले 24 से 48 घंटे में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए राज्य सरकार पहले से ही इमरजेंसी उपाय शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य से सटे बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव की वजह से मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. वहीं, सोमवार को मूसलाधार बारिश की संभावना देखते हुए मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में मानसून की वापसी के बाद मौसम का क्रूर रूप सामने आया है. उमस और गर्मी से लोग बेहाल हैं. वहीं, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में आने वाले 24 से 48 घंटे में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में असम और मेघालय में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
बंगाल सरकार ने बताया कि बारिश की चेतावनी को देखते हुए सुरक्षा उपाय पुख्ता किए जा रहे हैं. दरअसल, राज्य में 1 अक्टूबर से भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. बंगाल सरकार के एक अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही हैं. नियंत्रण कक्ष में चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी ताकि निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जा सके. यह पूरे त्योहार के मौसम किसी प्रकार का व्यवधान ना पड़े. उन्होंने बताया कि सरकार का इमरजेंसी कक्ष 7 अक्टूबर, 20-24 अक्टूबर और 27-28 अक्टूबर तक संचालित होता रहेगा.
आंधी तूफान के साथ बारिश
पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र के बनने की संभावना की भविष्यवाणी की है, जिसके परिणामस्वरूप 1-4 अक्टूबर के बीच पश्चिम बंगाल के अधिकांश स्थानों पर अलग-अलग भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके दौरान कुछ स्थानों पर 35-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है, जो 55 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
मुंबई में भारी बारिश
मौसम विभाग ने सोमवार को महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रविवार शाम से ही जिले में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया था. ठाणे जिले और आसपास के जिलों में कल रात भारी बारिश हुई, कई जगहों पर 100 मिमी से अधिक बारिश हुई. चूंकि बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है, इसलिए ज़रूरत पड़ने पर 42 नदी किनारे बसे गांवों के लिए पुनर्वास योजनाएं लागू हैं और प्रभावित क्षेत्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
दिल्ली में बादल
मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दिन का अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उमस भरी गर्मी बनी रहेगी, लेकिन 29 सितंबर को हल्की बूंदाबांदी या छींटे पड़ सकते हैं. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के प्रभाव से 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हल्की बारिश की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 29, 2025, 05:59 IST

3 weeks ago
