बंगाल के बीजेपी सांसदों से PM मोदी ने ऐसा क्‍या कहा? लगने लगी अटकलें

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

जनता के बीच जाइए और...बंगाल के बीजेपी सांसदों से PM मोदी ने ऐसा क्‍या कहा? लगने लगी अटकलें

नई द‍िल्‍ली. लोकसभा चुनाव में पश्च‍िम बंगाल में बीजेपी को अच्‍छा खासा नुकसान हुआ था. पार्टी वहां सिर्फ 12 सीटें जीत पाई थी. इसके बाद वहां नेताओं के कई अजीबोगरीब बयान आने शुरू हो गए. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बंगाल के लोकसभा और राज्‍यसभा सांसदों से मुलाकात की है और उन्‍हें बताया क‍ि पार्टी को आगे ले जाने के ल‍िए क्‍या करना चाह‍िए.

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने बंगाल बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ मुलाकात में बंगाल की राजनीत‍िक स्‍थ‍ित‍ि के बारे में बात की. उनसे लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी चर्चा की. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के सांसदों से कहा, बंगाल के लोगों ने बीजेपी को स्वीकार कर लिया है और यह हकीकत है. लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया है. वह दिन दूर नहीं जब बीजेपी बंगाल में सत्ता में आएगी.

विकस‍ित भारत के ल‍िए विकस‍ित बंगाल जरूरी
प्रधानमंत्री ने कहा क‍ि विकस‍ित भारत के ल‍िए विकस‍ित बंगाल होना बेहद जरूरी है. इसल‍िए सब मिलकर साथ काम करें. इस मौके पर पीएम मोदी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कटुता पर भी बात की. पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि बंगाल के लोगों के लिए यह विश्वास करना महत्वपूर्ण है कि भाजपा उनका विकास, कल्याण और समृद्धि सुनिश्चित कर सकती है.

कहां से कहां पहुंच गए
2014 में बीजेपी को राज्य की 42 में से सिर्फ दो लोकसभा सीटें मिलीं थीं, लेकिन 2019 में यहां पार्टी ने शानदार प्रदर्शन क‍िया. बीजेपी ने यहां 18 सीटें जीतकर बढ़त हास‍िल कर ली. पार्टी की ताकत तब और भी बढ़ गई, जब पिछले विधानसभा चुनाव में वहां 70 सीटों पर शानदार सफलता मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों के साथ अपनी बैठक में इसी विकास यात्रा पर जोर दिया.

Tags: Bengal news, Narendra modi, West Bengal BJP

FIRST PUBLISHED :

July 29, 2024, 17:07 IST

Read Full Article at Source