बंगाल विधानसभा बना अखाड़ा, बीजेपी विधायकों को मार्शलों ने घसीटा

1 month ago

Last Updated:September 04, 2025, 16:44 IST

Bengal Assembly clash: बंगाल विधानसभा में टीएमसी और बीजेपी विधायकों के बीच हाथापाई, स्पीकर बिमान बनर्जी ने 5 बीजेपी विधायक सस्पेंड किए, ममता बनर्जी ने बीजेपी को खुली चुनौती दी.

बंगाल विधानसभा बना अखाड़ा, बीजेपी विधायकों को मार्शलों ने घसीटापश्च‍िम बंगाल असेंबली में मार्शलों ने बीजेपी विधायकों को धक‍ियाया.

बंगाल विधानसभा में गुरुवार को ऐसा माहौल बना मानो लोकतंत्र की जगह किसी दंगल का मंच सजा हो. टीएमसी और बीजेपी के विधायक आपस में इस कदर भिड़े कि हाथापाई तक की नौबत आ गई. स्पीकर बिमान बनर्जी की बार-बार की चेतावनियों के बावजूद हंगामा नहीं थमा तो उन्‍होंने बीजेपी के 5 विधायकों को सस्‍पेंड कर द‍िया. बाद में मार्शल बुलाए गए, मार्शलों ने बीजेपी विधायकों को घसीटकर विधानसभा से बाहर कर द‍िया. इस दौरान कई विधायकों के सिर पर चोटें आई हैं. उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती तक कराना पड़ा. बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने इन विधायकों को फोन कर हाल जाना है. उधर, ममता ने बीजेपी को खुली चुनौती दी है.

दरअसल, बुधवार से ही टकराव के संकेत मिलने लगे थे. सीएए और बांग्ला भाषा पर हुई तीखी बहस के बाद विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी को सदन से निलंबित कर दिया गया था. उसके बाद शुवेंदु ने चेतावनी दी- भाजपा में सिर्फ एक नहीं, 65 शुवेंदु हैं, वे दिखा देंगे. गुरुवार को सत्र की शुरुआत से ही माहौल गरमा गया. भाजपा विधायकों ने वेल में उतरकर नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ ने बीन और ढोल बजाकर भी विरोध जताया. इस पर विधानसभा में अजीब स्थि‍त‍ि पैदा हो गई. हालात इतने बिगड़े कि भाजपा नेताओं शंकर घोष और अग्निमित्रा पॉल को निलंबित करना पड़ा. जब मार्शल आए तो शंकर घोष को लगभग घसीटते हुए सदन से बाहर ले जाया गया. इस पर बीजेपी विधायक और उग्र हो गए.

Shocking! BJP MLAs being removed from Bengal Assembly during CM’s speech. Its a clear proof that TMC fears questions more than defeat. This is not democracy but cowardice in full display. pic.twitter.com/OSKPPriFtb

ममता बनर्जी का तीखा हमला
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरुआत में बोलने उठीं, लेकिन शोरगुल के कारण बैठ गईं. फिर गुस्से में उन्होंने खुद भाजपा के खिलाफ नारे लगाए … एक, दो, तीन, चार… भाजपा सबसे बड़ी चोर है. ममता ने बीजेपी को निशाना बनाते हुए कहा, बीजेपी चोर है. चोरी-डकैती बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वे देश के सबसे बड़े लुटेरे हैं, देश को बेच रहे हैं और सांप्रदायिकता फैला रहे हैं. भाजपा ने बंगाली भाषा का अपमान किया है, जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने यहां तक कहा कि भाजपा घर में नौटंकी कर रही है, लेकिन बंगाल की जनता अब उन्हें जवाब देगी. उन्‍होंने चुनौती देते हुए कहा- बीजेपी अब बंगाल से खत्म हो जाएगी. आपका अस्तित्व नहीं बचेगा. अब आपके जाने का समय आ गया है.

बंगाली अस्मिता का सवाल
ममता ने भाषा और पहचान का मुद्दा उठाते हुए कहा, बंगाली भाषा विदेशी नहीं है, बल्कि विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी भाषा है. बंगाल और बंगाली पर हमला किया गया है. मैं इन्हें माफ नहीं करूंगी. मैं बंगाल की बेटी हूं, मुझे कोई चुप नहीं करा सकता. उन्होंने बीजेपी को स्वेच्छाचारी और दानवीय ताकत बताते हुए आरोप लगाया कि ये वही लोग हैं जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वक्त अंग्रेजों की दलाली की थी.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

September 04, 2025, 16:44 IST

homenation

बंगाल विधानसभा बना अखाड़ा, बीजेपी विधायकों को मार्शलों ने घसीटा

Read Full Article at Source