Last Updated:October 21, 2025, 10:38 IST
Bundi News : बूंदी शहर के सदर थाना इलाके में दीवाली की रात पटाखे चलाने को लेकर उपजे विवाद ने खूनी रूप धारण कर लिया. वहां एक युवक पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. युवक की हत्या के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

भवानी सिंह हाड़ा.
बूंदी. दीवाली की रात बूंदी में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण पटाखों का विवाद बताया जा रहा है. हमलावरों ने युवक को घेर कर उस पर चाकू से हमला किया. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल हो गया. पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहां आज उसके शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है. हमलावरों की पहचान हो गई है. पुलिस ने तीन आरोपियों को डिटेन कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के अनुसार हत्या की यह वारदात बूंदी सदर थाना इलाके में सिलोर पुलिया के नजदीक सोमवार रात को हुई. हत्या के शिकार हुए युवक की पहचान विष्णु सैनी के रूप में हुई. दीवाली की रात को विष्णु का वहां पटाखे चलाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था. उसके बाद उन्होंने ने विष्णु को घेर लिया. हमलावरों ने विष्णु पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. इससे विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक के परिवार में मच गया कोहराम
वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए. विष्णु की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. सदर थानाप्रभारी रमेशचंद आर्य ने बताया कि विष्णु की उम्र करीब 17 से 18 वर्ष थी. वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने मौके से वारदात में काम लिया गया चाकू को बरामद कर लिया है. FSL टीम को वहां बुलाकर सबूत एकत्र कराए गए हैं.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया डिटेन
पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से परिजनों की मौजूदगी में विष्णु के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को डिटेन कर लिया है. उनसे पूछताछ कर घटनाक्रम के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वारदात के बाद लोगों में आक्रोश भी फैल रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस हत्याकांड से जुड़े एक पहलू की पड़ताल कर रही है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...
और पढ़ें
Location :
Bundi,Bundi,Rajasthan
First Published :
October 21, 2025, 10:38 IST