Last Updated:November 25, 2025, 19:22 IST
दिल्ली पुलिस ने उत्तम नगर में हुई एक सनसनीखेज घटना से पर्दा उठा दिया है. शिकायतकर्ता महिला का भांजा परमजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानें क्या था पूरा मामला.
दिल्ली पुलिस ने शातिर शख्स को गिरफ्तार किया है.नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसा केस सुलझाया है, जिसको सुनकर आप अपने घर में किसी रिश्तेदार को रुकने नही देंगे. दिल्ली के उत्तम नगर में एक भांजा ने अपने मामी के घर में ऐसा कांड कर दिया, जिससे दिल्ली पुलिस की नींद उड़ गई. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने बड़ी चालाकी से इस केस को सुलझा लिया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस को शिकायत मिली थी कि उनके घर में चोरी हो गई है. इस चोरी में लाखों रुपये की सोने की चेन और एक 20 ग्राम का सोने का बिस्कुट चोरी हो गया है. उत्तम नगर में हुई इस चोरी की शिकायत मिलने पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किए गए सभी सोने के आभूषण हिमाचल प्रदेश से बरामद कर लिए हैं.
क्या थी घटना और कैसे हुआ शक?
घटना 9 नवंबर 2025 को बिंदापुर थाना क्षेत्र के उत्तम नगर में हुई. शिकायतकर्ता महिला ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति उनके घर से गहने चुरा लिया है. दिल्ली पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उन्हें घर के दरवाजे या ताले टूटे नहीं मिले. इससे पुलिस को यह अंदाजा हो गया कि चोरी को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि घर के किसी अंदरूनी व्यक्ति ने या जानकार ने अंजाम दिया है.
झूठ से खुला राज
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता के चचेरे भाई परमजीत सिंह, जो लुधियाना पंजाब का निवासी है. हाल ही में तीन दिनों के लिए उनके घर रुका था. शक के आधार पर पुलिस ने परमजीत से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान परमजीत ने खुद को ‘सब-इंस्पेक्टर परमवीर सिंह’ बताया. जब पुलिस ने उससे उसका आईडी कार्ड मांगा और पोस्टिंग के बारे में पूछा, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका.
दिल्ली पुलिस इस तरह पहुंची आरोपी तक
दिल्ली पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर परमजीत टूट गया. उसने कबूल किया कि वह पुरानी कारें बेचने का काम करता है और उसने ही अपनी मामी की बेटी के घर चोरी की थी. उसने यह भी बताया कि उसने चोरी के गहने हिमाचल प्रदेश के अम्बोता स्थित अपने नाना के घर में एक बिस्तर के अंदर छिपा दिए हैं.
परमजीत के खुलासे के बाद, उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस टीम उसे लेकर तत्काल हिमाचल प्रदेश गई, जहां से चोरी किए गए सभी सामानों को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया.
दिल्ली पुलिस ने 1 गोल्ड चेन विद लॉकेट, 1 अन्य गोल्ड चेन, 2 गोल्ड रिंग, 1 जोड़ी गोल्ड ईयररिंग, 1 गोल्ड बिस्किट (20ग्राम) बरामद किया है. डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 और 317(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
November 25, 2025, 19:22 IST

2 hours ago
