Last Updated:January 05, 2026, 08:05 IST
School Closed: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में विंटर वेकेशन शुरू हो चुकी है. जहां बोर्ड परीक्षाओं की वजह से स्कूल खुले हैं, वहां टाइमिंग में बदलाव का आदेश दिया गया है. उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत अधिकतर राज्यों में सर्दी की छुट्टियां चल रही हैं.
School Closed: आज कई राज्यों में स्कूल बंद हैंनई दिल्ली (School Closed). उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सितम जारी है. जनवरी की शुरुआत के साथ ही पारा लुढ़क गया है और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. कहीं स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं तो कहीं स्कूल खुलने के समय में बड़ा बदलाव किया गया है.
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ठंडी हवाओं और कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. इसे देखते हुए बिहार के पटना में 8 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी और झारखंड के रांची में भी 5 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूलों के समय को आगे बढ़ा दिया गया है. इससे सुबह की हाड़ कंपा देने वाली ठंड से छात्रों को बचाया जा सकेगा.
School Holidays: उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार और मध्य प्रदेश तक प्रशासन अलर्ट पर है.
उत्तर प्रदेश: वाराणसी समेत कई जिलों में 5 जनवरी तक स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में ठंड को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है. वाराणसी में कड़ाके की ठंड के कारण कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. प्रदेश के अन्य जिलों में भी जिलाधिकारी स्थिति के अनुसार छुट्टियां बढ़ा रहे हैं.
बिहार: पटना में 8 जनवरी तक छोटे बच्चों की छुट्टी
बिहार की राजधानी पटना में जिला मजिस्ट्रेट ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, प्री-स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 8 जनवरी 2026 तक बंद रखने का आदेश दिया है. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सीमित समय और सख्त सुरक्षा मानकों के साथ संचालित होंगी.
झारखंड: रांची और जमशेदपुर में शिक्षण कार्य स्थगित
झारखंड में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. रांची जिला प्रशासन ने 5 और 6 जनवरी को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह आदेश सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूलों पर लागू है. रांची के अलावा जमशेदपुर में भी बच्चों की सुरक्षा के लिए समान कदम उठाए गए हैं.
मध्य प्रदेश: भोपाल में बदला स्कूलों का समय
मध्य प्रदेश में भी ठंड का असर बढ़ गया है. भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने आदेश जारी किया है कि अब स्कूल सुबह 9:30 बजे के बाद ही खुलेंगे. यह बदलाव नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों के लिए किया गया है. सरकारी, प्राइवेट, CBSE और ICSE बोर्ड के सभी स्कूलों को इस नियम का पालन करना होगा.
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा: विंटर वेकेशन जारी
दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों में पहले से ही 15 जनवरी 2026 तक विंटर वेकेशन घोषित है.
हरियाणा: यहां भी सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टियां हैं.
पंजाब: पंजाब सरकार ने स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाकर 10 जनवरी तक कर दी हैं.
राजस्थान: जयपुर समेत कई जिलों में 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि बढ़ती ठंड को देखते हुए इसे बढ़ाए जाने की संभावना है.
पहाड़ी राज्य: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान शून्य से नीचे चला गया है. ज्यादातर स्कूलों में फरवरी के अंत तक लंबी शीतकालीन छुट्टियां चल रही हैं, जबकि निचले इलाकों में स्थानीय प्रशासन मौसम के अनुसार समय में बदलाव कर रहा है.
About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 05, 2026, 08:05 IST

16 hours ago
