Last Updated:January 05, 2026, 05:28 IST
Assam Earthquake Today: असम के मोरीगांव जिले में सोमवार तड़के 5.1 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यह भूकंप सुबह 04:17 बजे दर्ज किया गया. असम के कई जिलों के साथ ही पड़ोसी राज्य मेघालय की राजधानी शिलांग तक में ये झटके महसूस किए गए.
असम के मोरीगांव जिले में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए.असम के मोरीगांव जिले में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप सुबह 4 बजकर 17 मिनट 40 सेकेंड (IST) पर आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि नींद में सो रहे लोग जाग गए और कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए.
एनसीएस की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र असम के मोरीगांव जिले में स्थित था. भूकंप की गहराई जमीन के भीतर लगभग 50 किलोमीटर थी. भूकंप के झटके मोरीगांव के अलावा मध्य असम के कई जिलों में महसूस किए गए. इसके साथ ही पड़ोसी राज्य मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में भी लोगों ने कंपन महसूस होने की बात कही.
भूकंप के बाद प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़ी एजेंसियां अलर्ट पर हैं. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान या बड़े हादसे की कोई सूचना सामने नहीं आई है. अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट्स में किसी संपत्ति को नुकसान या किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है.
उत्तर-पूर्वी भारत भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आता है, जहां समय-समय पर ऐसे झटके महसूस होते रहते हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें. भूकंप के बाद संभावित आफ्टरशॉक्स की आशंका को देखते हुए लोगों को सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है. वहीं स्थानीय प्रशासन और जिला अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का दावा किया गया है.
About the Author
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 05, 2026, 05:28 IST

14 hours ago
