'बच्चियों को लघुशंका के लिए ले गया, तभी घिनौनी हरकत की', आरोपी ने कबूला जुर्म

4 weeks ago

Badlapur Abuse Case: 'बच्चियों को लघुशंका के लिए ले गया, तभी घिनौनी हरकत की', आरोपी ने कबूला जुर्म, घर जमींदोज, की थी 3 शादियां

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

Badlapur Abuse Case: 'बच्चियों को लघुशंका के लिए ले गया, तभी घिनौनी हरकत की', आरोपी ने कबूला जुर्म, घर जमींदोज, की थी 3 शादियां

Badlapur Abuse Case: मुंबई के नजदीक ठाणे के बदलापुर के नामी सरकारी स्कूल में महज चार साल की दो बच्चियों के यौन शोषण मामले में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस घटना को लेकर मंगलवार से ही मुंबई में बवाल मचा हुआ है. भारी विरोध प्रदर्शन के कारण मंगलवार को मुंबई की लाइफ लाइन मुंबई लोकल की सेवाएं करीब 10 घंटे तक ठप्प रहीं. यह प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा. आक्रोशित लोगों ने बुधवार को बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी अक्षय शिंदे का घर स्थानीय लोगों ने तोड़ दिया. साथ ही आरोपी अक्षय शिंदे की शादी को लेकर भी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय शिंदे ने तीन शादियां की हैं, लेकिन उनमें से कोई भी पत्नी अक्षय के साथ नहीं रहती. इस बीच पुलिस जांच में आरोपी अक्षय शिंदे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसके बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग की हुई. पुलिस इस बयान को बड़े सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश करेगी.

दरअलस, 13 अगस्त को बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न किया गया था. उसी स्कूल का सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे इस मामले में आरोपी है. अक्षय इन दोनों बच्चियों को लघुशंका के लिए ले गया था और तभी उसने इनके साथ ये घिनौनी हरकत की. दो दिन बाद, एक लड़की ने अपने माता-पिता को बताया कि उसके साथ कुछ गलत हुआ. अभिभावक तुरंत स्कूल प्रशासन के पास भागे आए. स्कूल से घटना के बारे में पूछताछ की गई. लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल का सीसीटीवी पिछले 15 दिनों से बंद है.

12 घंटे तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ
मेडिकल जांच रिपोर्ट से साबित हो गया कि बच्ची का यौन उत्पीड़न हुआ था. 17 अगस्त को, माता-पिता घटना की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन गए, लेकिन यहां भी उन्हें हमारे सिस्टम की संवेदनहीनता और उदासीनता का सामना करना पड़ा. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शुभदा शितोले बदलापुर पूर्व पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर थीं. दोपहर 12 बजे अभिभावक शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन शुभदा शितोले ने इनको अपने बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए साढ़े बारह घंटे तक इंतजार कराया. रात 12:30 बजे मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद आरोपी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया गया. केस दर्ज करने में देरी के मामले में शुभदा शितोले को उनके पद से हटा दिया गया है.

Tags: Mumbai crime, Mumbai News

FIRST PUBLISHED :

August 21, 2024, 21:37 IST

Read Full Article at Source