बदला सांसदों का ठिकाना, PM मोदी ने 184 फ्लैटों का किया उद्घाटन, जानें खासियत

1 month ago

Last Updated:August 11, 2025, 10:56 IST

बदला सांसदों का ठिकाना, PM मोदी ने 184 फ्लैटों का किया उद्घाटन, जानें खासियतपीएम मोदी ने सांसदों के लिए नए बहुमंजिला आवासीय फ्लैट का उद्घाटन किया है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सांसदों के लिए नए आवासीय 184 बहुमंजिला फ्लैट का उद्घाटन किया. इन नए फ्लैट का पता नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग है. ये सभी फ्लैट टाइप-VII श्रेणी के हैं. उद्घाटन समारोह सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ. इस दौरान पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और किरेन रिजिजू भी शामिल हुए. उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवासीय परिसर में सिंदूर का एक पौधा भी लगाया. इसके साथ ही वे वहां काम करने वाले श्रमिकों (श्रमजीवियों) से भी मिले और उनके योगदान की सराहना की.

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, हर नया फ्लैट लगभग 5,000 वर्ग फुट के कारपेट एरिया में बना है. इन फ्लैटों का डिजाइन ऐसा है कि सांसद अपने घर से ही अपने आधिकारिक और सार्वजनिक कार्य आसानी से कर सकें. इस परिसर में सांसदों के आवास के साथ-साथ ऑफिस, कर्मचारियों के लिए आवास और एक कम्यूनिटी सेंटर भी शामिल है.

#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi inaugurates the 184 newly constructed Type-VII Multi-Storey Flats for Members of Parliament at Baba Kharak Singh Marg.

चलिए जानते हैं क्या खासियत क्या-क्या है?

आधुनिक मानकों के अनुसार तैयार किया गया है.

सभी इमारतें भूकंपरोधी हैं. उनमें आधुनिक संरचनात्मक सुरक्षा सुविधाएं मौजूद हैं.

इमारतों की मजबूती ही नहीं, बल्कि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद मज़बूत और व्यापक है.

यह परिसर सांसदों की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, यह परिसर दिव्यांगजनों के लिए भी अनुकूल है, जो समावेशी डिज़ाइन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

सीमित जमीन की उपलब्धता को देखते हुए, भूमि का अधिकतम उपयोग करने और रखरखाव की लागत को कम रखने के लिए आवासों का निर्माण किया गया है.

पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ खासियतों में नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियां, ऊर्जा-कुशल फिटिंग और एक प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली शामिल हैं. इस डिज़ाइन का उद्देश्य परिचालन लागत को कम करते हुए संसाधनों का संरक्षण करना है.

एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह बहुमंजिला इमारत एल्युमीनियम शटरिंग के साथ मोनोलिथिक कंक्रीट का उपयोग करके बनाई गई है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 11, 2025, 10:56 IST

homenation

बदला सांसदों का ठिकाना, PM मोदी ने 184 फ्लैटों का किया उद्घाटन, जानें खासियत

Read Full Article at Source