बरगढ़ में 8वीं की छात्रा ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत गंभीर

1 week ago

Last Updated:August 11, 2025, 10:56 IST

बरगढ़ के फीरिंगीमाल गांव में 13-14 साल की एक 8वीं कक्षा की छात्रा ने कथित तौर पर आत्मदाह की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. वहीं, घटनास्थल पर एम्बुलेंस के 45 मिनट देरी से पहुंचने के कारण ग्रामीणों में ...और पढ़ें

बरगढ़ में 8वीं की छात्रा ने की आत्मदाह की कोशिश! हालत गंभीरप्रतिकात्मक तस्वीर

Odisha: ओडिशा के बरगढ़ जिले में एक 13 साल की लड़की ने सोमवार सुबह करीब 8 बजे कथित तौर पर खुद को आग लगा ली और अब अस्पताल में जिंदगी के लिए जूझ रही है. यह घटना सोमवार को गायसिलट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत फीरिंगीमाल गांव में हुई. यह पिछले एक महीने में इस तरह की चौथी घटना है.

जानकारी के अनुसार, 13-14 साल की यह लड़की 8वीं कक्षा में पढ़ती है. वह अपने मामा के घर फीरिंगीमाल गांव आई हुई थी. घटना के समय वह गांव के फुटबॉल मैदान में अचेत अवस्था में पड़ी मिली और उसका पूरा शरीर जल चुका था.

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने खुद को आग लगाई या किसी और ने यह कृत्य किया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की ने खुद को आग के हवाले किया, जिससे उसके शरीर पर गंभीर जलन के निशान हैं.

एम्बुलेंस आने में हुई देरी, ग्रामीणों में नाराजगी

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद एम्बुलेंस को मौके पर पहुंचने में 45 मिनट से ज्यादा का समय लग गया. इस दौरान ग्रामीणों ने लड़की को प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की और बार-बार आपातकालीन सहायता के लिए फोन किया, जिसमें OTV के माध्यम से भी मदद मांगी गई. लोगों ने क्षेत्र में खराब एम्बुलेंस सेवाओं और पुलिस के देर से पहुंचने पर गुस्सा जाहिर किया.

एक स्थानीय निवासी ने कहा, “जब हमें खबर मिली, हम तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि वह पूरी तरह जल चुकी थी. उसकी हालत बहुत गंभीर है, उसे तुरंत इलाज की जरूरत है. हमने उसे जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन यहां एम्बुलेंस सेवा बहुत खराब है.”

अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत नाजुक

आखिरकार, लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत अभी भी बहुत गंभीर बनी हुई है. कुछ लोगों ने बताया कि वह तेंदापटार इलाके की रहने वाली है. हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि यह आत्मदाह का मामला है या किसी ने लड़की को नुकसान पहुंचाया है. इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं और पुलिस इसकी जांच कर रही है. वहीं, अभी तक लड़की के परिवार या रिश्तेदारों की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.

एक महीने में चौथी घटना

पिछले एक महीने में ओडिशा में इस तरह की तीन अन्य घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें महिलाओं की मौत हो गई।

12 जुलाई: बालासोर में एक 20 साल की छात्रा ने अपने कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली और 14 जुलाई को भुवनेश्वर के AIIMS में उसकी मौत हो गई.

19 जुलाई: बालंगा में एक नाबालिग लड़की को तीन बदमाशों ने कथित तौर पर आग लगा दी और 2 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में उसकी मौत हो गई.

6 अगस्त: केंदरापारा जिले में एक थर्ड ईयर की कॉलेज छात्रा का जला हुआ शव उनके घर में पाटमुंडई (ग्रामीण) पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मिला.

First Published :

August 11, 2025, 10:54 IST

homenation

बरगढ़ में 8वीं की छात्रा ने की आत्मदाह की कोशिश! हालत गंभीर

Read Full Article at Source