Today Weather Live: उत्तर भारत में ठंड एक बार फिर डराने लगी है. बारिश और बर्फबारी के बाद अब सर्द हवाओं ने मोर्चा संभाल लिया है. पहाड़ों से उतर रही बेहद ठंडी और शुष्क हवा ने मैदानी इलाकों में तापमान गिराने का सिलसिला शुरू कर दिया है. दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी से लेकर बिहार तक अगले 72 घंटे चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं. दिन में धूप जरूर निकलेगी, लेकिन रात और सुबह कंपकंपी बढ़ेगी. मौसम विभाग (IMD) ने साफ कहा है कि ठंड, घना कोहरा और तेज हवाएं मिलकर हालात और मुश्किल बना सकती हैं. यही वजह है कि मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है.
पिछले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कमजोर पड़ने के बाद भले ही बारिश-बर्फबारी में कुछ राहत दिखी हो, लेकिन अब उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने सर्दी को नए सिरे से धार दे दी है. 15 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं न्यूनतम तापमान को तेजी से नीचे खींच रही हैं. IMD के मुताबिक अगले तीन दिनों में कई शहरों में पारा 3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है. ऊपर से घना कोहरा और पहाड़ों में दोबारा सक्रिय होने जा रहा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हालात को और गंभीर बना सकता है.
क्यों अचानक बढ़ गई ठंड? IMD का विश्लेषण
IMD के अनुसार उत्तर भारत में ठंड बढ़ने की सबसे बड़ी वजह बेहद ठंडी और शुष्क हवा का मैदानों में प्रवेश है. यह हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही है. इसके साथ ही सब-ट्रॉपिकल वेस्टरली जेट स्ट्रीम सक्रिय है. उत्तर पाकिस्तान के ऊपर बना लो-प्रेशर एरिया भी मौसम को प्रभावित कर रहा है. यही सिस्टम तापमान में तेज गिरावट और सर्द हवाओं का कारण बन रहा है.
26 से 28 जनवरी के बीच कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है. (फोटो PTI)
अगले 72 घंटे क्यों हैं सबसे ज्यादा अहम?
IMD ने साफ किया है कि 24 से 26 जनवरी के बीच उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है. दिन में भले धूप रहे, लेकिन अधिकतम तापमान 13 से 17 डिग्री के बीच सिमटा रहेगा. रातें ज्यादा ठंडी होंगी. सुबह और देर रात के समय ठंड और कोहरे का असर सबसे ज्यादा रहेगा.
दिल्ली-NCR का हाल: ठंड + कोहरा = डबल परेशानी
दिल्ली-NCR में अगले तीन दिन मौसम चुनौतीपूर्ण रहेगा. न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री तक गिर सकता है. IMD ने 24 से 26 जनवरी के बीच हल्के और घने कोहरे की चेतावनी दी है. विजिबिलिटी कम रहने से ट्रैफिक और फ्लाइट ऑपरेशंस प्रभावित हो सकते हैं. 26-28 जनवरी के बीच हल्की बारिश के छींटे भी संभव हैं.
UP-बिहार में क्या है अलर्ट?
उत्तर प्रदेश और बिहार में भले ठंड कुछ हद तक कमजोर पड़ी थी, लेकिन अब कोहरा बड़ी समस्या बनेगा. पूर्वी यूपी और बिहार के कई हिस्सों में सुबह घना कोहरा छा सकता है. न्यूनतम तापमान 11 से 15 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि अधिकतम 23 से 26 डिग्री तक जा सकता है. 26 से 28 जनवरी के बीच हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में आइसोलेटेड हैवी स्नोफॉल का अलर्ट है. (फोटो PTI)
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान: घना कोहरा सबसे बड़ा खतरा
पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान में IMD ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. अमृतसर, चंडीगढ़, हिसार, श्रीगंगानगर जैसे इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है. न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री तक गिर सकता है. ठंडी हवाएं ठिठुरन बढ़ाएंगी.
पहाड़ों में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 24 से 25 जनवरी को मौसम में थोड़ी राहत रहेगी. लेकिन 26 जनवरी से एक नया और ज्यादा सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देगा. इससे 26 से 28 जनवरी के बीच कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में आइसोलेटेड हैवी स्नोफॉल का अलर्ट है.
दक्षिण भारत पूरी तरह राहत में
जहां उत्तर भारत ठंड, कोहरा और बारिश से जूझ रहा है, वहीं दक्षिण भारत में मौसम पूरी तरह शुष्क और स्थिर बना हुआ है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. तापमान सामान्य रहेगा.

2 hours ago
