Last Updated:September 28, 2025, 06:37 IST
Giriraj Singh News: मुजफ्फरपुर में गिरिराज सिंह ने आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश में कई जिन्ना हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला है.

प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव बयार चल रही है, जबकि देश में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर को लेकर बवाल मचा हुआ है. इन सबके बीच भाजपा के फायरब्रांड दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने अंदाज में अपनी बात कही है. उन्होंने कहा कि यदि आई लव मोहम्मद वाला पोस्टर फट गया तो कहा जाएगा कि सर तन से जुदा कर दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हम माखन चोरी करने वाले और बांसुरी बजाने वाले भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करते हैं, लेकिन सुदर्शन चक्रधारी भगवान कृष्ण की पूजा करने से कतराते हैं. यही वजह रही कि भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर कब्जा कर लिया गया. गिरिराज सिंह ने इसके साथ ही कहा कि आज के समय में देश में कई जिन्ना मौजूद हैं.
दरअसल, गिरिराज सिंह शनिवार 27 सितंबर 2025 को मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. वे शहर के खादी भंडार सभागार में गिरिराज सिंह फैंस क्लब की ओर से आयोजित फलाहार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भव्य स्वागत किया गया. उनके ऊपर बुलडोजर से फूलों की बारिश की गई. केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आरती पूजन से की और इसके बाद कार्यकर्ताओं को तलवारें वितरित करते हुए कहा कि ‘धर्मो रक्षति रक्षितः’. उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा करोगे तभी धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा.
आई लव मोहम्मद पर बड़ी बात
गिरिराज सिंह की मौजूदगी में इस कार्यक्रम का थीम आई लव मोहम्मद का जवाब देते हुए आई लव शक्ति किया गया था. गिरिराज सिंह ने कहा एक ट्रेंड चल रहा है आई लव मोहम्मद और अगर यह पोस्टर कहीं फट गया तो कहा जाएगा सर तन से जुदा कर देंगे. उन्होंने भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप का उल्लेख करते हुए कहा कि हम माखन चोरी करने वाले, बांसुरी बजाने वाले और गाय चराने वाले कृष्ण की पूजा तो करते हैं, लेकिन सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण की पूजा करने से कतराते हैं. यही वजह रही कि भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर कब्जा कर लिया गया.
‘आज देश में कई जिन्ना’
केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में आगे कहा कि एक जिन्ना ने भारत के दो टुकड़े कर पाकिस्तान और बांग्लादेश बना दिया. उन्होंने कहा, ‘आज देश में कई जिन्ना मौजूद हैं.’ बंगाल फाइल्स फिल्म के बहाने बंगाल की राजनीति पर प्रहार करते हुए गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना सोहरावर्दी से की. उन्होंने कहा कि जिस तरह डायरेक्ट एक्शन प्लान के तहत सोहरावर्दी ने बंगाल में हिंदुओं की हत्या की साजिश रची थी, उसी राह पर आज ममता बनर्जी चल रही हैं.
अवैध घुसपैठियों पर वार
गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि हम चुप हैं. हमारी आपकी बेटी उसके साथ चली गई जो हाथ में कलावा बांध करके आते हैं…बांग्लादेशी हैं. उन्होंने कहा, ‘आज पूरे देश की डेमोग्राफी बदल गई है . रोहिंग्या और अवैध शरणार्थियों को बचाने के लिए कई शक्तियां लगी हुई हैं. आप समझ रहे होंगे कि मैं राजनीतिक बात कर रहा हूं, पर यह राजनीतिक है भी और नहीं भी. यह हमारे अंदर की पीड़ा है. आज मैं माता बनर्जी से विनती करता हूं कि ओम शांति शांति न करके ओम क्रांति का संदेश देने की कृपा करें.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
Muzaffarpur,Bihar
First Published :
September 28, 2025, 06:33 IST