बांग्लादेश बाज नहीं आ रहा, ICC के सामने फिर गिड़गिड़ाया, वेन्यू के बाद अब ग्रुप बदलने की मांग

1 hour ago

Last Updated:January 17, 2026, 22:35 IST

Bangladesh Cricket Board New request to ICC: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फिर ICC का दरवाजा खटखटाया है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेन्यू बदलने की मांग खारिज होने के बाद बांग्लादेश ने ग्रुप बदलने के लिए ICC से गुहार लगाई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उसकी टीम को ग्रुप बी में आयरलैंड की जगह शामिल कर दें.

ICC के सामने फिर गिड़गिड़ाया बांग्लादेश, वेन्यू के बाद अब ग्रुप बदलने की मांगबांग्लादेश ने की टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप बदलने की मांग.

नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फिर ICC से नई गुहार लगाई है. बांग्लादेश ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उसका ग्रुप बदलने की मांग की है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कहा कि वह भारत की बजाय श्रीलंका में खेलने के लिए टी20 वर्ल्ड कप में उसे ग्रुप बी में आयरलैंड की जगह शामिल कर दें. इससे पहले बीसीबी ने भारत में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ICC से वेन्यू बदलने की मांग की थी, जिसे क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने खारिज कर दिया था.

बांग्लादेश बोर्ड का नया पैंतरा
बांग्लादेश अभी ग्रुप सी में वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल के साथ है और उसे लीग मैच कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं. आयरलैंड ग्रुप बी में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ओमान और जिम्बाब्वे के साथ है, जिसे अपने मैच कोलंबो और पल्लेकेले में खेलने हैं. आईसीसी की दो सदस्यीय टीम भारत में सुरक्षा इंतजामों को लेकर बीसीबी को भरोसा दिलाने के लिए ढाका में थी. टीम में इवेंट और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के महाप्रबंधक गौरव सक्सेना और इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक एंड्रयू एफग्रेव शामिल थे.

बांग्लादेश ने की टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप बदलने की मांग.

बीसीबी ने आईसीसी प्रतिनिधियों से मिलने के बाद एक बयान में कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. एफग्रेव बैठक में मौजूद थे जबकि सक्सेना बांग्लादेश का वीजा समय पर नहीं मिलने के कारण ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए.  बीसीबी ने कहा कि बातचीत के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से उसके मैच श्रीलंका में कराने का अनुरोध दोहराया.

बोर्ड ने बांग्लादेश सरकार की राय और बांग्लादेशी टीम, मीडिया, फैंस और अन्य हितधारकों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई. बीसीबी की ओर से अध्यक्ष मोहम्मद अमीनुल इस्लाम, उपाध्यक्ष मोहम्मद शकावत हुसैन और फारूक अहमद, क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष और निदेशक नजमुल अबेदीन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी मौजूद थे. माना जा रहा है कि आईसीसी बांग्लादेश की मांग को स्वीकार नहीं करेगी क्योंकि इसमें कई व्यवहारिक दिक्कतें हैं और पूरे टूर्नामेंट के शेड्यूल में बड़ा बदलाव करना पड़ेगा.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 17, 2026, 22:34 IST

homecricket

ICC के सामने फिर गिड़गिड़ाया बांग्लादेश, वेन्यू के बाद अब ग्रुप बदलने की मांग

Read Full Article at Source