बांग्लादेश में 2900 से ज्यादा हिंसक घटनाएं, MEA ने यूनुस सरकार को खूब सुनाया

1 hour ago

Last Updated:December 26, 2025, 16:13 IST

MEA Briefing Today Live: विदेश मंत्रालय साल 2025 की आखिरी मीडिया ब्रीफिंग कर रहा है. MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश में हिंसा से लेकर अमेरिका के साथ H-1B वीजा जैसे मसलों पर सवालों का जवाब दिया.

बांग्लादेश में 2900 से ज्यादा हिंसक घटनाएं, MEA ने यूनुस सरकार को खूब सुनायावीकली ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल.

MEA Briefing Today Live: विदेश मंत्रालय ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा और अल्पसंख्यकों पर टारगेटेड हमलों को लेकर कड़ा रुख जताया. MEA के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साफ कहा कि भारत बांग्लादेश में हो रही घटनाओं से अवगत है और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा कि वहां हिंदुओं, ईसाई, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ जिस तरह की हिंसा सामने आ रही है, वह गंभीर चिंता का विषय है. प्रवक्ता ने कहा कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के कार्यकाल में अब तक 2900 से ज्यादा हिंसक घटनाएं दर्ज की गई हैं. उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि इन घटनाओं में शामिल अपराधियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा’. जायसवाल ने यह भी दोहराया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है और किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार्य नहीं है.

भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि इन घटनाओं को लेकर किसी तरह का गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है, जिसकी वह निंदा करता है. जायसवाल ने कहा, ‘हम तथ्यों के आधार पर बात करते हैं और जमीनी हालात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता’. उन्होंने जोर देकर कहा कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का भी हिस्सा है.

मीडिया ब्रीफिंग में यह संकेत भी दिया गया कि भारत कूटनीतिक स्तर पर हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर उचित कदम उठाएगा. विदेश मंत्रालय का कहना है कि क्षेत्रीय स्थिरता और शांति के लिए जरूरी है कि बांग्लादेश में कानून व्यवस्था मजबूत रहे और सभी समुदायों को बिना भेदभाव सुरक्षा मिले.

About the Author

Deepak Verma

दीपक वर्मा (Deepak Verma) एक पत्रकार हैं जो मुख्‍य रूप से विज्ञान, राजनीति, भारत के आंतरिक घटनाक्रमों और समसामयिक विषयों से जुडी विस्तृत रिपोर्ट्स लिखते हैं. वह News18 हिंदी के डिजिटल न्यूजरूम में डिप्टी न्यूज़...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 26, 2025, 16:03 IST

homenation

बांग्लादेश में 2900 से ज्यादा हिंसक घटनाएं, MEA ने यूनुस सरकार को खूब सुनाया

Read Full Article at Source