बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का वॉन्टेड जीशान बना ISI का मोहरा, रच रहा नई साजिश

1 day ago

Last Updated:April 13, 2025, 13:52 IST

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले का वांटेड आरोपी जीशान अख्तर अब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में है और भारत में आतंक फैलाने के षड्यंत्र में शामिल है.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का वॉन्टेड जीशान बना ISI का मोहरा, रच रहा नई साजिश

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में वांटेड आरोपी जीशान अख्तर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

जीशान अख्तर ISI के संपर्क में है.जीशान भारत में आतंक फैलाने की साजिश में शामिल.जीशान पर जल्द शिकंजा कसने की तैयारी.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में वांटेड आरोपी जीशान अख्तर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, जीशान अख्तर अब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में है और भारत में आतंक फैलाने के षड्यंत्र में अहम भूमिका निभा रहा है.

पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले के पीछे भी आईएसआई का हाथ होने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टरों के जरिए आईएसआई ने भारत में छोटे-छोटे स्लीपर सेल मॉड्यूल तैयार किए हैं, जो पंजाब में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं.

ड्रोन से भेजा गया ग्रेनेड
सूत्रों के मुताबिक, जीशान सिद्दीकी के कहने पर ही सैदुल अमीन नामक व्यक्ति को पंजाब भेजा गया, जिसे पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ग्रेनेड दिया गया था. सैदुल अमीन ने वही ग्रेनेड बीजेपी नेता के घर फेंका, जिससे यह हमला हुआ.

जीशान बन गया ISI का मोहरा
जांच एजेंसियों का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में अहम भूमिका निभाने वाला जीशान अब पूरी तरह आईएसआई के एजेंडे पर काम कर रहा है. उसकी गतिविधियां न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि वह भारत में आतंकी नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने की कोशिश में लगा हुआ है.

इस मामले में जांच एजेंसियां और इंटेलिजेंस यूनिट लगातार निगरानी कर रही हैं और जल्द ही जीशान और उसके साथियों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 13, 2025, 13:52 IST

homecrime

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का वॉन्टेड जीशान बना ISI का मोहरा, रच रहा नई साजिश

Read Full Article at Source