बिरयानी के बहाने खूनी खेल... सीने में क्यों उतार दी गोली, आखिर वजह क्या थी?

4 hours ago

Last Updated:October 20, 2025, 09:14 IST

Ranchi Crime News : कांके थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद रेस्टोरेंट संचालक विजय नाग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि आरोपी का एनकाउंटर किया गया है और वह घायल है होकर अस्पताल में भर्ती है. मगर सवाल यह कि आखिर होटल में हुआ क्या था जो व्यवसायी को गोली मार दी गई.

बिरयानी के बहाने खूनी खेल... सीने में क्यों उतार दी गोली, आखिर वजह क्या थी?विजय नाग हत्याकांड के आरोपी अभिषेक मुठभेड़ में गिरफ्तार

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं, लेकिन पुलिस भी अपना आक्रामकर रुख दिखा रही है. इसी कड़ी में रविवार देर रात कांके थाना क्षेत्र के आईटीबीपी के समीप रांची पुलिस ने रेस्टूरेंट संचालक विजय नाग की हत्या के मुख्य आरोपी अभिषेक को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया. अभिषेक ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह दोनों पैरों में घायल हो गया. उसे तुरंत रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. यह मुठभेड़ तब हुई, जब पुलिस ने शहर में चेक नाके लगाकर अभिषेक की तलाश तेज कर दी थी. वह शनिवार देर रात हुए हत्याकांड के बाद फरार था, लेकिन अब रांची पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर अरेस्ट कर लिया है. आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है और अपराधी ने इस घटना को कैसे अंजाम दिया. 

अपराधियों का दुस्साहस, रांची में बिरयानी विवाद पर हत्या

दरअसल, यह घटना झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों का दुस्साहस का नतीजा है. जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात कांके थाना क्षेत्र में एक रेस्टूरेंट में बिरयानी को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि रेस्टूरेंट संचालक विजय नाग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि, एक ग्राहक ने वेज बिरयानी पैक करने को कहा था, लेकिन स्टाफ ने गलती से नॉन-वेज बिरयानी दे दी. इस बात पर ग्राहक और स्टाफ के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हुई और यह विवाद रेस्टूरेंट मालिक विजय नाग तक पहुंच गई. विवाद बढ़ने पर आरोपी अभिषेक ने पिस्तौल निकाली और विजय नाग के सीने में करीब से गोली मार दी.

हत्या कारण सिर्फ बिरयानी विवाद या कुछ और…

गोली लगते ही विजय नाग जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  घटना के बाद रेस्टूरेंट में अफरातफरी मच गई. सरेआम होटल में फायरिंग से दहशत फैल गई और आम लोग परेशान हो गए. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही कांके थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, खाली कारतूस और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए. डीएसपी स्तर के अधिकारी जांच की निगरानी की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या का कारण सिर्फ बिरयानी का विवाद नहीं हो सकता, बल्कि पुरानी रंजिश भी हो सकती है.

पुलिस एनकाउंटर में दोनों पैरों से घायल हुआ आरोपी

इस घटना को लेकर रेस्टूरेंट कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है. बता दें कि वारदात के बाद कांके रोड पर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया और 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.  इसके बाद रविवार देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक को कांके थाना क्षेत्र के आईटीबीपी के समीप मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में अभिषेक ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह दोनों पैरों में घायल हो गया. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है.

रांची पुलिस पर इसलिए उठ रहे सवाल

दरअसल होटल में गोली मारने की यह घटना ऐसे समय हुई है, जब रांची पुलिस 15 अक्टूबर को नगड़ी थाना क्षेत्र में व्यवसायी राधेश्याम साहू पर हुए गोलीकांड की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझा पाई है. लगातार गोलीबारी की घटनाओं ने रांची की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों में आक्रोश है कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं और पुलिस की गश्ती और खुफिया तंत्र नाकाम साबित हो रहा है.

वारदातों के बीच कठघरे में रांची पुलिस

वहीं, एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि पुलिस ने इस मामले को टॉप प्रायोरिटी पर लिया था और अभिषेक की गिरफ्तारी इस दिशा में बड़ी सफलता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि, लगातार हो रही वारदातों के बीच पुलिस के दावों पर सवाल उठ रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या पुलिस इन घटनाओं की तह तक पहुंचकर अपराधियों को सजा दिला पाती है, या राजधानी में अपराधी यूं ही कानून को चुनौती देते रहेंगे.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Ranchi,Jharkhand

First Published :

October 20, 2025, 09:14 IST

homejharkhand

बिरयानी के बहाने खूनी खेल... सीने में क्यों उतार दी गोली, आखिर वजह क्या थी?

Read Full Article at Source