Last Updated:September 28, 2025, 13:24 IST
Bihar Chunav Survey: बिहार के चुनाव पूर्व सर्वे में लोक पोल ने महागठबंधन को 118-126 सीटें और NDA को 105-114 सीटें दी हैं. हालांकि इस एजेंसी के ट्रैक रिकॉर्ड का दिखाते हुए लोग इन अनुमानों पर संदेह जता रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में आए एक सर्वे ने राज्य की राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. लोक पोल (Lok Poll) की ओर से जारी सर्वे में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 118 से 126 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 105 से 114 सीटों तक सिमट सकता है.
इस सर्वे ने तेजस्वी यादव के लिए एक बड़ा नैरेटिव सेट किया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या इस एजेंसी के ट्रेक रिकॉर्ड को देखते हुए इन अनुमानों पर भरोसा किया जा सकता है? आइए, लोक पोल के पिछले सर्वे, उनके ट्रेक रिकॉर्ड, और बिहार के चुनावी समीकरणों पर विस्तार से नजर डालते हैं.
लोक पोल का कैसा है ट्रैक रिकॉर्ड?
लोक पोल सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) के सहयोग से काम करता है. इस एजेंसी ने पिछले कुछ वर्षों में कई राज्यों में चुनाव पूर्व सर्वे किए हैं. हालांकि, इन सर्वेक्षणों की सटीकता पर सवाल उठते रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विपुल नामक एक यूजर ने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और झारखंड के 2023 के चुनावों के सर्वे नतीजे दिखाए गए हैं. इनमें से कुछ राज्यों में लोक पोल के अनुमान सही साबित हुए, जबकि कुछ में काफी अंतर रहा.
हरियाणा: लोक पोल ने बीजेपी को 20-29 सीटें और कांग्रेस को 58-65 सीटें दीं, जबकि वास्तविक नतीजों में बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं और कांग्रेस 40 पर सिमट गई. यहां लोक पोल का अनुमान काफी गलत रहा.
मध्य प्रदेश: लोक पोल ने बीजेपी को 84-98 सीटें और कांग्रेस को 130-142 सीटें दीं. हालांकि वास्तविक नतीजों में बीजेपी ने 163 सीटें जीतीं और कांग्रेस 66 पर रही.
छत्तीसगढ़: लोक पोल ने कांग्रेस को 56-60 सीटें और बीजेपी को 25-29 सीटें दीं. यहां भी यह सर्वे पूरी तरह गलत साबित हुआ, क्योंकि असल रिजल्ट में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की.
झारखंड: लोक पोल ने NDA को 36-42 सीटें और INDIA को 41-44 सीटें दीं, जबकि वास्तविक नतीजों में जेएमएम नीत गठबंधन ने 47 सीटें जीतीं और BJP 25 पर रही. यहां भी लोक पोल का अनुमान सही दिशा में था, लेकिन सटीकता कम रही.
इन उदाहरणों से साफ है कि लोक पोल के अनुमान पिछले कई राज्यों में बिल्कुल गलत साबित हुए हैं.
बिहार के चुनावी सर्वे में कितना है दम?
बिहार के चुनाव पूर्व सर्वे में लोक पोल ने महागठबंधन को 118-126 सीटें और NDA को 105-114 सीटें दी हैं. वोट शेयर की बात करें तो महागठबंधन को 39%-42% और NDA को 38%-41% वोट मिलने का अनुमान है.
यह अंतर बेहद कम है, लेकिन सीटों की संख्या में महागठबंधन का बढ़त लेना तेजस्वी यादव के लिए एक बड़ा नैरेटिव सेट करता है. हालांकि, पिछले ट्रेक रिकॉर्ड को देखते हुए, यह सवाल उठता है कि क्या ये अनुमान सही साबित होंगे?
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 28, 2025, 13:24 IST