बिहार चुनाव परिणाम में महागठबंधन मुक्त हुए 15 जिले, 'इंडिया' का 'क्लीन स्वीप'!

3 hours ago

Last Updated:November 15, 2025, 11:08 IST

Bihar Chunav Parinam : एनडीए की 202 सीटों वाली प्रचंड जीत ने साबित कर दिया कि एकजुट रणनीति के आगे महागठबंधन की खींचतान और असहमति पूरी तरह बेअसर रही. बिहार के 38 में से 15 जिलों में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाना सिर्फ हार नहीं, बल्कि भविष्य की राजनीतिक दिशा के लिए एक बड़ा चेतावनी संकेत है.

बिहार चुनाव परिणाम में महागठबंधन मुक्त हुए 15 जिले, 'इंडिया' का 'क्लीन स्वीप'!बिहार चुनाव में एनडीए ने 202 सीटें जीतकर महागठबंधन को 15 जिलों में पूरी तरह साफ कर दिया, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को बड़ा झटका.

पटना. महागठबंधन में सीट बंटवारे पर खूब खींचतान हुई और चुनाव की तारीख नजदीक आने तक अंत-अंत तक किचकिच होती रही. हालांकि, बाद में सीट शेयरिंग का मसला सुलझा तो जरूर लेकिन तब तक बिहार चुनावी जमीन पर महागठबंधन को लेकर बिखराव की मैसेजिंग हो चुकी थी. तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुकेश सहनी से लेकर दीपांकर भट्टाचार्य जैसे नेताओं ने खूब जोर लगाया, मगर बिहार चुनाव के जब परिणाम आए तो सब हैरान रह गए. एनडीए ने प्रचंड जीत प्राप्त करते हुए 202 सीटें अपने पाले में कर ली. वहीं, महागठबंधन महज 35 सीटों पर ही जीत प्राप्त कर सकी जिसमें अकेले राष्ट्रीय जनता दल की 25 और कांग्रेस की 6 सीटें शामिल हैं, जबकि वाम दलों की तीन सीटों पर जीत हुई. लेकिन इस करारी शिकस्त की बड़ी कहानी यह निकलकर आई की महागठबंधन बिहार के 38 जिलों में से 15 जिलों में बिल्कुल ही खत्म हो गई.

इसका मतलब यह कि अब इन 15 जिलों से महागठबंधन के कोई प्रतिनिधि विधानसभा में मौजूद नहीं होंगे क्योंकि यहां से उनके कोई भी विधायक नहीं जीत पाए हैं. चुनाव आयोग से जारी फाइनल आंकड़ों के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा 15 जिलों में साफ हो गया है. यहां राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों समेत अन्य किसी भी दल ने एक भी सीट प्राप्त नहीं की है.  इन जिलों में शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा, गोपालगंज, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, भोजपुर और अरवल शामिल है. इन जिलों में सभी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए ने अपनी जीत का परचम लहराया है.

शाहाबाद से सीतामढ़ी तक महागठबंधन गायब!

इन आंकड़ों की खास बात है कि बिहार के 42% जिलों में महागठबंधन की मौजूदगी खत्म हो गई है. ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि जिस इलाके ने 2020 के चुनाव में महागठबंधन को जबरदसत ताकत दी थी, वही शाहाबाद इलाके में महागठबंधन को मात्र तीन सीटें प्राप्त हुई हैं. शाहाबाद जैसे इलाकों में, जिसने 2020 में महागठबंधन को मजबूत आधार दिया था, इस बार महज तीन सीटों पर सिमटना बताता है कि जनता ने एनडीए की एकजुटता और स्थिरता को तरजीह दी. इन नतीजों ने साफ कर दिया कि बिहार की सियासत में अब बिखराव की नहीं, बल्कि मजबूत, संगठित और स्थिर नेतृत्व की मांग सबसे ऊपर है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

November 15, 2025, 11:08 IST

homebihar

बिहार चुनाव परिणाम में महागठबंधन मुक्त हुए 15 जिले, 'इंडिया' का 'क्लीन स्वीप'!

Read Full Article at Source