Last Updated:December 30, 2025, 22:47 IST
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इंटरनल असेसमेंट/सीआईए की प्रक्रिया थ्योरी परीक्षा से पहले पूरी कर ली जाएगी. प्रायोगिक परीक्षाएं 22 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक संबंधित अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों में आयोजित की जाएंगी. सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि....

गौरव सिंह/भोजपुर: एक तरफ नए साल के जश्न की तैयारी है और साथ ही पढ़ाई की टेंशन भी. नए साल के साथ ही स्कूल-कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक में परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाता है. इस दौरान हाई स्कूल और इंटर के स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख भी आ जाती हैं और लोग परीक्षा की तैयारी में पूरी शिद्दत से जुट जाते हैं. इस बीच वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा ने भी स्नातक सेमेस्टर-वन (सीबीसीएस) परीक्षा (सत्र 2025-2029) का कार्यक्रम जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 जनवरी से प्रारंभ होंगी. परीक्षा 17 जनवरी तक चलेगी. जारी कार्यक्रम के अनुसार कला, सामाजिक विज्ञान और मानविकी संकाय की परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होंगी. विज्ञान और वाणिज्य संकाय की परीक्षाएं द्वितीय पाली में दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी.
एईसी, एसईसी और वीएसी विषयों की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक कराई जाएंगी. परीक्षा कार्यक्रम के तहत 10 जनवरी को मेजर कोर्स, 12 जनवरी को माइनर कोर्स और 13 जनवरी को मल्टीडिसिप्लिनरी कोर्स की परीक्षा होगी. इसके बाद 15 जनवरी को एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स (एईसी), 16 जनवरी को स्किल एन्हांसमेंट कोर्स (एसईसी) और 17 जनवरी को वैल्यू एडेड कोर्स (वीएसी) की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इंटरनल असेसमेंट/सीआईए की प्रक्रिया थ्योरी परीक्षा से पहले पूरी कर ली जाएगी. प्रायोगिक परीक्षाएं 22 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक संबंधित अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों में आयोजित की जाएंगी. सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि प्रायोगिक और वाइवा वोसे के अंक 31 जनवरी 2026 तक पोर्टल पर अपलोड कर हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को 19 जनवरी 2026 तक उपस्थिति पत्रक और रोल शीट विश्वविद्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं में तैयारी को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं.
About the Author
जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट लोकल 18 के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट...और पढ़ें
First Published :
December 30, 2025, 22:47 IST

2 hours ago
