Last Updated:December 30, 2025, 12:36 IST
R_HP_PANNC1024_BILASPUR_508_30DEC_ANTRAID_ON_FORESTGAURD_ARUN_CHANDEL_SCRIPT
lस्लग- बिलासपुर विजिलेंस टीम ने 50हजार रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में बीट अधिकारी को किया गिरफ्तार आज कोर्ट में किया जाएगा पेश इस संदर्भ में विजलेंस ए एसपी बिलासपुर तरणजीत सिंह ने की मामले की पुष्टिबिलासपुर. बीट ऑफिसर ने अपना ईमान बेच दिया. सरकार से सैलरी भी मिल रही थी. लेकिन उससे गुजारा नहीं होता था और अपना जमीर बेच दिया. विजिलेंस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले का है.
दरअसल, बिलासपुर जिला में विजीलैंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग के बीट ऑफिसर समीर मोहम्मद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी बीट ऑफिसर पर खैर के पेड़ों की मार्किंग के बदले ठेकेदार से रिश्वत मांगने का आरोप है.
बिलासपुर सदर क्षेत्र की चैलेहली बीट में इन दिनों खैर के पेड़ों का कटान चला हुआ है. वहां पर कार्यरत बीट ऑफिसर ने खैर के ठेकेदार से पहले 3 लाख की मांग की थी. बाद में सौदा एक लाख में तय हुआ और इसकी पहली किश्त के तौर पर आरोपी ने ठेकेदार से 50 हजार रुपए गूगल-पे के माध्यम से लिए. वहीं, रिश्वत की मांग से परेशान ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजीलेंस विभाग से की. शिकायत मिलते ही विजीलेंस ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत जैसे ही आरोपी ने 50 हजार रुपये की रिश्वत ली और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया.
विजिलेंस ने आरोपी बीट ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अधिकारियों के अनुसार रिश्वतखोरी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है. एएसपी विजिलेंस बिलासपुर तरणजीत सिंह मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रिश्वतखोर बीट अफसर को न्यायालय में पेश किया जाएगा. दूसरी ओर, डीएफओ बिलासपुर ने बताया आधिकारिक तौर पर अभी उन्हें यह सूचना नहीं मिली है, लेकिन मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है.
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
Location :
Bilaspur,Bilaspur,Himachal Pradesh
First Published :
December 30, 2025, 12:36 IST

2 hours ago
