बेवकूफ बनाने...बलूचिस्‍तान में क्‍या हुआ? तोहमत मढ़ने लगा पाक, MEA ने रेल दिया

8 hours ago

Last Updated:May 21, 2025, 20:37 IST

Balochistan Khuzdar Attack: बलूचिस्तान के खूजदार में आत्मघाती हमले में छह लोगों की मौत हुई. पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाए, जिसे भारत ने खारिज किया. भारत ने साफ किया कि पाकिस्तान अपनी नाकामी छिपा रहा है। वास्‍त...और पढ़ें

बेवकूफ बनाने...बलूचिस्‍तान में क्‍या हुआ? तोहमत मढ़ने लगा पाक, MEA ने रेल दिया

बलूचिस्‍तान में आज धमाके हुए. (News18)

नई दिल्‍ली. बलूचिस्‍तान में कुछ भी होता है तो पाकिस्‍तान बिना देरी किए इसकी तोहमत भारत पर मढ़ने का प्रयास करता है. आज यानी 21 मई 2025 को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के खूजदार जिले में एक आत्मघाती हमला हुआ. इस धमाके में छह लोगों की मौत हो गई. पाकिस्‍तान की सरकार ने इस हमले में भारत का हाथ बताते हुए लंबी-चौड़ी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर डाली. कहा गया कि भारत बलूचिस्‍तान में प्रॉक्‍सी-वार लड़ रहा है. वो यह भूल गया कि उसके अपने लोग दशकों से खुद की आर्मी के खिलाफ किस तरह हथियार उठाए बैठै हैं. भारत की तरफ से इसपर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा गया कि पाकिस्‍तान अपनी नाकामी छिपाने के लिए भारत को इसमें घसीट रहा है.

आज पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान में स्थित खूजदार के जीरो पॉइंट इलाके में एक स्कूल बस को निशाना बनाया गया. आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी बस से टक्‍कर मार दी. इस विस्फोट ने बस को पूरी तरह नष्ट कर दिया और आसपास तबाही मचा दी. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और सेना ने इस हमले की निंदा की, लेकिन बिना सबूत भारत पर इसका ठीकरा फोड़ दिया.

बेवकूफ बनाने की कोशिश ना करें पाकिस्‍तान: भारत

भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के आरोपों को निराधार करार देते हुए खारिज किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत खूजदार हमले में अपनी संलिप्तता के पाकिस्तानी आरोपों को सिरे से खारिज करता है. हम हर आतंकी घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.” उन्होंने पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए कहा, “आतंकवाद का वैश्विक केंद्र होने की अपनी छवि से ध्यान हटाने और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पाकिस्तान भारत को दोष देता है. दुनिया को बेवकूफ बनाने की यह कोशिश नाकाम रहेगी.”

भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान को सिखाया है सबक

यह घटना ऐसे समय हुई जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और वहां मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्‍ट कर दिया. इतना ही नहीं पाकिस्‍तान के अटैक के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान में 12 में से 11 सैन्‍य अड्डों पर ब्रह्मोस मिसाइल से हमले किए.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

बेवकूफ बनाने...बलूचिस्‍तान में क्‍या हुआ? तोहमत मढ़ने लगा पाक, MEA ने रेल दिया

Read Full Article at Source