Last Updated:August 10, 2025, 08:40 IST
Border News: बॉर्डर पर अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए सेना तैनात है. मगर, कुछ इलाके नेचुरल बॉर्डर से घिरे हैं, जहां पर सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग संभव नहीं है. इसी का फायदा उठाते हुए कई मौकों पर अवैध घुसपैठिए घुस ...और पढ़ें

India-Bangladesh Border New: भारत-बांग्लादेश सीमा से एक हैरान करने वाली खबर आई है. मेघालय से चार बांग्लादेशी पकड़े गए हैं. इनके पास से पिस्टल मिले है. उनपर लूटपाट करने का भी आरोप लगा है. जांच में उनमें से एक के पास से बांग्लादेश पुलिस की आईडी कार्ड भी मिला है . इस मामले पर जानकारी देते हुए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने बताया कि सीमा पार से 9 लोग घुसे हैं, इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय के दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले में शनिवार चार बांग्लादेशी लूटरे पकड़े गए हैं. पुलिस ने बताया कि शनिवार को ये गैंग तड़के सशस्त्र डकैती के प्रयास कर रहा था. इनके 5 सदस्य अभी भी छिपे हुए है. पुलिस ने बताया कि पिस्तौल और धारदार हथियारों से लैस गिरोह के सदस्य बांग्लादेश सीमा से लगे ज़िले के एक गांव रोंगडांगई में एक दुकान में जबरन घुस गए. बदमाशों ने कथित तौर पर अंदर सो रहे बालसरंग ए. मारक को बंदूक की नोक पर धमकाया और दुकान मालिक का फ़ोन मांगा.
🇮🇳🇧🇩 Yesterday a group of 4 pistol armed people robbed a place near Rongdangai Village in South of Garo-Khasi hills in Meghalaya. They looted people and fled the scene.
Today after getting intel BSF & Meghalaya Police successfully arrested all 4 miscreants from Khonjoy village… pic.twitter.com/KGAFgWK1Eo
अपहरण करने का प्रयास
पुलिस ने आगे बताया कि ये अपराधी बंदूक की नोक पर अपहरण करने की कोशिश की. हालांकि, वह व्यक्ति उनके चंगुल से छूटकर अपने घर भाग गया. बांग्लादेशी हमलावरों ने उसके घर तक पीछा किया. उस शख्स को डराने के लिए उसके घर पर कई राउंड गोलियां चलाईं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘घबराए हुए परिवार के सदस्यों द्वारा दरवाजा खोलने के बाद बदमाशों ने व्यक्ति की पिटाई कर दी.’
पुलिस को दी खबर
पुलिस ने बताया कि रात के करीब सवा दो बजे खोंजॉय गांव के का रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को इनकी जानकारी दी. उसने बताया कि कुछ हथियारबंद बदमाश उसके घर की ओर आ रहे हैं. पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचते ही बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. अधिकारी ने कहा, .हमारी टीम ने एक कुल्हाड़ी, एक पेचकस और एक बांग्लादेशी पुलिस कांस्टेबल का पहचान पत्र बरामद किया.’
ग्रामीणों ने पकड़ा
शोरगुल सुनकर जाग गए ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसकी पहचान बांग्लादेश निवासी मंसूर अख्तर के रूप में हुई. बाद में, पुलिस और सीमा सुरक्षा बल की एक संयुक्त टीम ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित एक जंगल से तीन और बांग्लादेशी बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरोह के बाकी पांच सदस्यों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को मेडिकल जांच के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
First Published :
August 10, 2025, 08:39 IST