'ब्रह्मोस की जद में पाकिस्‍तान की एक-एक इंच जमीन', राजनाथ ने याद दिलाई औकात

4 hours ago

Last Updated:October 18, 2025, 13:06 IST

Brahmos Missile: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में बताते हुए चेतावनी दी है. उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तो बस ट्रेलर था, जिसका असर देखकर पड़ोसी देश बहुत कुछ समझ गया.

'ब्रह्मोस की जद में पाकिस्‍तान की एक-एक इंच जमीन', राजनाथ ने याद दिलाई औकातराजनाथ सिंह

Brahmos Missile: राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान को सीधे शब्‍दों में चेतावनी दी है. उन्‍होंने कहा कि पड़ोसी देश की एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की जद में है. पाकिस्‍तान को स्‍पष्‍ट शब्‍दों में चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि अॅपरेशन सिंदूर के ट्रेलर ने ही पाकिस्तान को यह एहसास दिला दिया कि अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो समय आने पर वह…अब आगे मुझे बताने की जरूरत नहीं है. बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्‍तान के नूर खान एयरबेस समेत कई सैन्‍य अड्डों को तबाह कर दिया था. ब्रहमोस मिसाइल के इस अटैक से पूरा पाकिस्‍तान थर्रा उठा था और तत्‍काल युद्ध विराम की गुहार लगाने लगा था. इसके बाद भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर पर राजी हुआ था.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Lucknow,Uttar Pradesh

First Published :

October 18, 2025, 12:59 IST

homeuttar-pradesh

'ब्रह्मोस की जद में पाकिस्‍तान की एक-एक इंच जमीन', राजनाथ ने याद दिलाई औकात

Read Full Article at Source