ब्रह्मोस है हमारे पास...पाक‍िस्‍तानी प्रधानमंत्री को ओवैसी ने द‍िखाया आईना

1 week ago

Last Updated:August 13, 2025, 15:47 IST

शहबाज शरीफ ने भारत को धमकी दी, असदुद्दीन ओवैसी ने ब्रह्मोस मिसाइल का जिक्र कर करारा जवाब दिया. सोशल मीडिया पर शहबाज की बयानबाजी का मजाक उड़ाया गया. ऑपरेशन सिंदूर की यादें ताजा हुईं.

ब्रह्मोस है हमारे पास...पाक‍िस्‍तानी प्रधानमंत्री को ओवैसी ने द‍िखाया आईनापाक‍िस्‍तानी प्रधानमंत्री को ओवैसी ने द‍िलाई ब्रह्मोस की याद.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत को धमकी दी. कहा, पानी की एक बूंद भी पाकिस्तान से नहीं छीनी जा सकती. लेकिन इस बार उनका पाला एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से पड़ गया. फ‍िर ओवैसी ने उन्‍हें ऐसा आईना दिखाया क‍ि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की यादें ताजा हो गई होंगी. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- हमारे पास ब्रह्मोस है, शहबाज साहब! ऐसी गीदड़भभकी और बकवास भारत के सामने बेकार है. इन धमकियों का हम पर कोई असर नहीं. बहुत हो गया!

ओवैसी का यह जवाब न सिर्फ करारा था, बल्कि इसमें भारत की सैन्य ताकत का वो आत्मविश्वास झलक रहा था, जो पाकिस्तान की खोखली बयानबाजी को पल में धूल चटा देता है. शहबाज शरीफ का बयान कोई नया नहीं है. पाकिस्तान के नेता और आर्मी जनरल दशकों से ऐसी धमकियां देते रहे हैं. लेकिन हकीकत में कागजी शेर से ज्यादा कुछ नहीं. शहबाज की इस ताजा ‘बूंद-बूंद’ वाली धमकी पर सोशल मीडिया पर हंसी के फव्वारे छूट रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, शहबाज साहब, बूंद की बात छोड़िए, ब्रह्मोस के सामने आपका समंदर भी सूख जाएगा! एक अन्य ने तंज कसा, पाकिस्तान को पहले अपनी बिजली और रोटी की चिंता करनी चाहिए, फिर भारत को धमकी देने की सोचें.

इसी ब्रह्मोस ने याद दिलाई थी औकात

ओवैसी ने अपने बयान में जिस ब्रह्मोस का जिक्र किया, वह कोई साधारण मिसाइल नहीं है. यह भारत की सैन्य शक्ति का वो प्रतीक है, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिलाई थी. ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तानी एयरफील्ड्स को नेस्तनाबूद कर दिया था. पाकिस्तानी नेताओं ने तब कबूल किया था कि उनके पास जवाब देने के लिए चंद मिनट भी नहीं बचे थे. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उस दौर को याद करते हुए लिखा, ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने दिखाया कि भारत की गर्जना सिर्फ शब्दों में नहीं, हकीकत में होती है. शहबाज को इतिहास पढ़ लेना चाहिए.

बयानबाजी की टाइमिंग की जबरदस्‍त

शहबाज शरीफ की बयानबाजी की टाइमिंग भी जबरदस्‍त है. एक ओर उनकी इकॉनमी आईसीयू में पड़ी सांस ले रही है, दूसरी तरफ उनके नेता भारत को धमकाने में व्यस्त हैं. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे ने आग पकड़ ली है. एक यूजर ने लिखा, शहबाज साहब, धमकी देने से पहले अपने मुल्क की हालत देख लो. भारत को उंगली दिखाने की औकात चाहिए, जो तुम्हारे पास नहीं. एक अन्य ने तंज कसा, पाकिस्तान को पहले अपने घर में पानी की बूंद का इंतजाम कर लेना चाहिए, फिर भारत से उलझने की सोचें.

इंटरनेट यूजर बोले-ऑपरेशन सिंदूर भूल गए क्‍या

ऑपरेशन सिंदूर की यादें आज भी पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं. उस ऑपरेशन ने न सिर्फ पाकिस्तानी एयरफील्ड्स को तबाह किया, बल्कि यह भी दिखाया कि भारत जवाब देने में कितना तेज और सटीक है. ब्रह्मोस की मारक क्षमता ने पाकिस्तानी सेना को हक्का-बक्का कर दिया था. एक यूजर ने लिखा, जब ब्रह्मोस ने आसमान से बरसना शुरू किया, तब पाकिस्तान को समझ आया कि भारत सिर्फ बातें नहीं, कार्रवाई करता है. यह ऑपरेशन भारत की सामरिक नीति का वह सुनहरा पन्ना है, जिसे याद करके हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. एक यूजर ने लिखा, शहबाज साहब, भारत वो देश है जो शांति की भाषा बोलता है, लेकिन जरूरत पड़ी तो ब्रह्मोस की गर्जना भी सुनाता है.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

August 13, 2025, 15:47 IST

homenation

ब्रह्मोस है हमारे पास...पाक‍िस्‍तानी प्रधानमंत्री को ओवैसी ने द‍िखाया आईना

Read Full Article at Source