भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त के फेंके लाल पर्चे कहां है? लोकसभा में उठा सवाल

7 hours ago

Live now

Last Updated:March 17, 2025, 12:05 IST

Parliament Budget Session Live: संसद का बजट सत्र सोमवार को चार दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हो गया है. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के मुद्दे पर चर्चा की...और पढ़ें

भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त के फेंके लाल पर्चे कहां है? लोकसभा में उठा सवाल

संसद का बजट सत्र सोमवार को चार दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हो गया है.

नई दिल्ली. होली के त्योहार के कारण चार दिन के अवकाश के बाद संसद का बजट सत्र सोमवार को दोबारा शुरू हो गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों को होली की शुभकामनाएं दी और प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के मुद्दे पर चर्चा की मांग उठाई. उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार इस पर बहस के लिए तैयार है? विपक्ष का कहना है कि यह मुद्दा लोकतंत्र की पारदर्शिता और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है, इसलिए इस पर खुली चर्चा होनी चाहिए.

होली के चलते बीते बुधवार को दोनों सदनों की कार्यवाही 17 मार्च तक स्थगित कर दी गई थी. बजट सत्र के इस दूसरे चरण में लोकसभा में प्रमुख रिपोर्टों और रेलवे अनुदान पर चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा, सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को भी पेश कर सकती है.

संसद के इस सत्र में विपक्ष भी विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना सकता है. तृणमूल कांग्रेस आज राज्यसभा और लोकसभा में पश्चिम बंगाल के कथित फर्जी वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाएगी. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश कर नीट पेपर लीक सहित परीक्षा पेपर लीक पर चर्चा कराने की मांग की है.

Parliament Budget Session Live Updates: भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त के फेंके लाल पर्चे कहां है? लोकसभा में मनीष तिवारी का सवाल

Parliament Budget Session Live Updates: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने संसद में क्रांतिकारी भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त द्वारा फेंके गए लाल पर्चों के ठिकाने पर सवाल उठाया है. उन्होंने संस्कृति मंत्री से पूछा कि क्या सरकार को इन ऐतिहासिक दस्तावेजों का कोई सुराग मिला है?

इसके अलावा, तिवारी ने ब्रिटिश म्यूजियम में रखे 1901-1947 के बीच ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार की ओर से प्रतिबंधित कांग्रेस के पर्चों का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने लोकसभा में बताया कि ये ऐतिहासिक दस्तावेज 2017 में सार्वजनिक किए जा चुके हैं और सरकार से सवाल किया कि क्या कदम उठाए जा रहे हैं ताकि इन्हें भारत वापस लाया जा सके?

Parliament Budget Session Live Updates: वोटर आईडी कार्ड मुद्दे पर टीएमसी का राज्यसभा से वॉकआउट

टीएमसी और अन्य विपक्षी दलों ने राज्यसभा से EPIC के मुद्दे पर वॉक आउट किया. यह मुद्दा सदन में उठाए जाने की अनुमति न मिलने पर वॉक आउट किया.

Parliament Budget Session Live Updates: क्या डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड पर चर्चा कराएगी सरकार? टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन का सवाल

संसद का बजट सत्र सोमवार को चार दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हो गया है. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है और पूछा है कि क्या सरकार इस पर बहस के लिए तैयार है?

सोमवार सुबह X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए टीएमसी के राज्यसभा संसदीय दल के नेता ओ’ब्रायन ने कहा कि यह मुद्दा लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों से जुड़ा हुआ है. उन्होंने अपनी 12 मार्च की पोस्ट को भी टैग किया, जिसमें उन्होंने इस विषय पर अगले हफ्ते (नियम 176 के तहत) खुली चर्चा की मांग की थी.

ओ’ब्रायन ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘संसद चार दिन के अवकाश के बाद फिर से काम पर लौट रही है. एक रचनात्मक विपक्ष एक ऐसे मुद्दे पर बहस चाहता है, जो लोकतंत्र के केंद्र में है. क्या सरकार तैयार है?’

Parliament Live: होली की छुट्टी के बाद फिर शुरू हुई लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही

होली के त्योहार के कारण चार दिन के अवकाश के बाद सोमवार को संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों को होली की शुभकामनाएं दी और प्रश्नकाल की शुरुआत की.

Parliament Live: रेल टिकट किराए में रियायत क्यों की गई खत्म? लोकसभा में सांसद ने उठाई चर्चा की मांग

Parliament Budget Session Live: कन्याकुमारी से लोकसभा सांसद विजय कुमार उर्फ ​​विजय वसंत ने सदन में रेल टिकट किराए में रियायत को रद्द करने पर चर्चा की मांग करते हुए कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.

Parliament Live: यूपीएससी CSE के प्रश्न पत्र तमिल में भी दें... डीएमके सांसद तमिलनाडु की लोकसभा में मांग

डीएमके सांसद कनिमोझी ने यूपीएससी CSE के प्रश्न पत्र तमिल में देने के लिए लोकसभा में नोटिस रखा है. उन्होंने कहा, ‘यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के प्रश्न पत्र केवल अंग्रेज़ी और हिंदी में होते हैं. यहां तक कि यूपीएससी CSE प्रीलिम्स में क्वालिफाइंग पेपर सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) के प्रश्न भी केवल हिंदी और अंग्रेज़ी में तैयार किए जाते हैं, जिससे हिंदी भाषी राज्यों के अभ्यर्थियों को अनुचित लाभ मिलता है. इसलिए, मैं केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के प्रश्न पत्र तमिल और संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं में उपलब्ध कराए जाएं, ताकि हिंदी और गैर-हिंदी भाषी राज्यों के अभ्यर्थियों के बीच समान अवसर सुनिश्चित किया जा सके.’

Parliament Live: TMC आज संसद में उठाएगी फेक वोटर लिस्ट का मुद्दा

तृणमूल कांग्रेस आज राज्यसभा और लोकसभा में पश्चिम बंगाल के कथित फर्जी मतदान सूची का मुद्दा उठाएगी.

Parliament Live: कांग्रेस सांसद ने पेपर लीक पर चर्चा के लिए लोकसभा में रखा कार्यस्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश कर मांग की कि नीट पेपर लीक सहित परीक्षा पेपर लीक पर चर्चा की जाए और सरकार को इसे रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 17, 2025, 08:37 IST

homenation

भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त के फेंके लाल पर्चे कहां है? लोकसभा में उठा सवाल

Read Full Article at Source