भद्रवाह: वो जगह जहां खाई में ग‍िरी आर्मी की गाड़ी, कहीं 'सफेद जहर' तो वजह नहीं

1 hour ago

Last Updated:January 22, 2026, 15:48 IST

Army Vehicle Accident: डोडा के भद्रवाह को 'छोटा कश्मीर' कहा जाता है, जहां ब्लैक आइस और खतरनाक सड़कों के कारण सेना के ट्रकों समेत कई वाहन हादसों का शिकार हो चुके हैं.

 वो जगह जहां खाई में ग‍िरी आर्मी की गाड़ी, कहीं 'सफेद जहर' तो वजह नहींभद्रवाह इलाका हादसों के ल‍िए जाना जाता है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में ज‍िस जगह पर सेना के जवानों से भरी गाड़ी खाई में ग‍िरी, उसके बारे में आप भी जानना चाह रहे होंगे. यह जगह भद्रवाह है, ज‍िसे ‘छोटा कश्मीर’ भी कहा जाता है. क्‍योंक‍ि जंगलों और गहरी खाइयों से घ‍िरा यह इलाका काफी खूबसूरत इलाका है. लेकिन इस इलाके में ड्राइविंग, विशेषकर जनवरी में, शेर के मुंह में हाथ डालने जैसा है. भद्रवाह, पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला की तलहटी में बसा हुआ है. इसे अपनी हरी-भरी वादियों और घने जंगलों के लिए जाना जाता है, लेकिन एक ड्राइवर के लिए यह रास्ता किसी बुरे सपने से कम नहीं होता. वजह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है, लेकिन जनवरी के महीने में इस इलाके में ‘सफेद जहर’ का प्रकोप होता है, जो क‍िसी भी ड्राइवर के ल‍िए मौत की वजह बन सकता है.

जगह के बारे में जान‍िए

‘ब्लैक आइस’ तो वजह नहीं

यहां हादसों का सबसे बड़ा कारण, जो अक्सर जांच रिपोर्ट में सामने आता है, वह है ‘ब्लैक आइस’. जनवरी में तापमान शून्य से नीचे रहता है. सड़क पर पड़ी ओस या हल्की बारिश रात में जम जाती है. यह बर्फ सफेद नहीं होती, बल्कि पारदर्शी होती है, जिससे सड़क की काली तारकोल ही दिखती है. ड्राइवर को लगता है सड़क साफ है, लेकिन जैसे ही ब्रेक लगता है, गाड़ी कंट्रोल खो देती है.

भारी भरकम आर्मी ट्रक या बसें जब ढलान पर उतर रही होती हैं, तो उन्हें रोकने के लिए टायरों की पकड़ चाहिए होती है. ब्लैक आइस पर यह पकड़ जीरो हो जाती है. ऐसे में स्टीयरिंग भी काम करना बंद कर देता है.

सेना के वाहनों के लिए सबसे बड़ी चुनौती

About the Author

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Location :

Jammu and Kashmir

First Published :

January 22, 2026, 15:48 IST

homeknowledge

भद्रवाह: वो जगह जहां खाई में ग‍िरी आर्मी की गाड़ी, कहीं 'सफेद जहर' तो वजह नहीं

img

खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव

QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें

QR Code

login

Read Full Article at Source