Last Updated:November 17, 2025, 21:43 IST
Bharatpur News Hindi : भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में गणेश नगर कॉलोनी में स्थानीय विवाहिता प्रियंका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी. बताया जा रहा है कि पति को पत्नी से ज्यादा थार पसंद थी, जिसके चलते कुछ विवाद हुआ. परिजन ससुराल पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच कर मामले की गहन पड़ताल में जुटी हुई है.
भरतपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौतदीपकपुरी/भरतपुर : भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में गणेश नगर कॉलोनी से आई खबर ने सबका दिल दहला दिया. बताया जा रहा है कि पति को पत्नी से ज्यादा थार ( गाड़ी ) पसंद आई इस कारण कुछ विवाद के चलते उसने थार के चक्कर में अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी, हालांकि पुलिस की ओर से ऐसी कोई भी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. मृतका की पहचान लुहासा निवासी प्रियंका के रूप में हुई है. उसकी शादी 2018 में पिदावली गांव निवासी जोगिंदर उर्फ आकाश से हुई थी और दंपती फिलहाल गणेश नगर में एक कमरे में रह रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार परिजनों ने आरोप लगाए कि सास-ससुर और ससुराली लोग ही प्रियंका की मौत के जिम्मेदार हो सकते हैं. आरोप मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया और वहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के परिणाम, पुलिस की जांच का अहम हिस्सा होंगे और इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
घटना के बाद मृतका के ससुरालीजन उसे अंतिम संस्कार के लिए पिदावली ले गए. परिजनों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को वापस जिला अस्पताल मोर्चरी लाया गया. इस दौरान परिजनों व ससुराल के बीच तनातनी की खबरें भी आईं, जिस पर स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाये रखने के निर्देश दिये. सेवर थाना प्रभारी सतीश भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की और बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के निष्कर्षों और डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर ही स्पष्ट कारण सामने आएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि पोस्टमार्टम में किसी तरह की आपराधिक गतिविधि के संकेत मिलते हैं, तो संबंधित धाराओं के अनुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
प्रियंका केस में बढ़ी हलचल
मृतका के मामा सुमरन ने मीडिया को बताया कि परिवार इस घटना से स्तब्ध है और वे सच्चाई की मांग कर रहे हैं. परिजन पुलिस से शीघ्र और निष्पक्ष जांच की अपील कर रहे हैं और चाहते हैं कि मात्रा में नहीं, बल्कि मामले के हर पहलू की गहन जांच हो. स्थानीय पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज, घर के अंदर-बाहर के साक्ष्य और गवाहों के बयान इकट्ठा करने शुरू कर दिये हैं. साथ ही, पुलिस ने घटना के दिन और उससे पहले के समय पर प्रियंका व उसके परिवार के संपर्कों की पड़ताल भी आरंभ कर दी है.
जांच तेज, परिजनों का आरोप
अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार करने की सूचना नहीं दी है; जांच अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य फॉरेंसिक निष्कर्षों के बाद ही अगला कदम उठाएंगे. इस बीच स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाये रखने और प्रभावित पक्षों के बीच मध्यस्थता करने के लिए कदम उठाये हैं. यह मामला पुलिस-प्रमाण और वैधानिक प्रक्रिया के अधीन है. फिलहाल परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं जबकि अधिकारी पोस्टमार्टम और साक्ष्यों के आधार पर निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कह रहे हैं. जांच के अगले चरण और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना की वास्तविक रूपरेखा सार्वजनिक होगी.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन...और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन...
और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
November 17, 2025, 20:47 IST

2 hours ago
