'विकलांगों का फंड डकार गई खुर्शीद की वाइफ', जज के सामने ईडी ने बताई सच्‍चाई

1 hour ago

Last Updated:December 23, 2025, 16:22 IST

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. लखनऊ की PMLA अदालत ने 45.92 लाख की संपत्ति जब्ती की मांग पर संज्ञान लिया है. आरोप है कि डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट ने विकलांगों के लिए मिले 71.50 लाख के सरकारी फंड का दुरुपयोग किया. जांच में फंड को व्यक्तिगत हितों के लिए डायवर्ट करना पाया गया है.

'विकलांगों का फंड डकार गई खुर्शीद की वाइफ', जज के सामने ईडी ने बताई सच्‍चाईसलमान खुर्शिद की वाइफ पर चार्जशीद दाखिल की गई.

नई दिल्‍ली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक बड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू की है. यह मामला डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सरकारी फंड के कथित दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. लखनऊ जोनल कार्यालय ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की है. इसमें करीब 45.92 लाख रुपये की संपत्ति को स्थायी रूप से जब्त करने और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई है. लखनऊ की विशेष PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) अदालत ने इस चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है, जिससे लुईस खुर्शीद और अन्य आरोपियों की कानूनी मुश्किलें बढ़ गई हैं. यह मामला मुख्य रूप से विकलांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण बांटने के लिए मिले फंड के गबन से संबंधित है.

ईडी की यह जांच उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा दर्ज की गई 17 अलग-अलग एफआईआर पर आधारित है. ये रिपोर्ट ट्रस्ट के प्रतिनिधि प्रत्युष शुक्ला और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई थीं. जांच के दौरान यह पाया गया कि केंद्र सरकार ने ट्रस्ट को 71.50 लाख रुपये की ग्रांट-इन-एड प्रदान की थी. इस राशि का उपयोग विकलांगों के लिए शिविर आयोजित करने हेतु किया जाना था. आरोप है कि स्वीकृत शिविरों का आयोजन धरातल पर नहीं हुआ और इस धन का दुरुपयोग किया गया.

फंड का गलत इस्तेमाल
जांच एजेंसियों के मुताबिक, सरकारी सहायता की यह राशि प्रत्युष शुक्ला, मोहम्मद अथर और लुईस खुर्शीद द्वारा व्यक्तिगत लाभ के लिए डायवर्ट की गई. ट्रस्ट के तत्कालीन सचिव मोहम्मद अथर और परियोजना निदेशक लुईस खुर्शीद पर आरोप है कि उन्होंने दस्तावेजों में हेराफेरी कर फंड का गबन किया. ईडी ने इस मामले में अब तक की कार्रवाई में कुल 45.92 लाख रुपये की चल और अचल संपत्तियों की पहचान की है. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में स्थित 15 कृषि भूखंड जब्‍त किए गए जिनका मूल्य 29.51 लाख रुपये है. वहीं, ट्रस्ट से जुड़े चार बैंक खातों में जमा 16.41 लाख रुपये की नकदी भी सीज की गई.

About the Author

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

First Published :

December 23, 2025, 16:22 IST

homenation

'विकलांगों का फंड डकार गई खुर्शीद की वाइफ', जज के सामने ईडी ने बताई सच्‍चाई

Read Full Article at Source