Last Updated:August 13, 2025, 13:48 IST
Constitution Club of India Election Result: कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए हुए हाई-प्रोफाइल चुनाव में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी. उन्होंने अपनी ही पार्टी...और पढ़ें

Constitution Club of India Election Result: कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया चुनाव के नतीजे आ गए. भाजपा बनाम भाजपा जंग में राजीव प्रताप रूडी ने बाजी मार ली. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए हुए चुनाव में जीत एक बार फिर जीत हासिल कर ली. उन्होंने अपनी ही पार्टी के सहयोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान को हराया. कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया चुनाव के लिए वोटिंग मंगलवार को हुई थी. मंगलवार देर रात तक नतीजे सामने आए.
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया का अबकी बार वाला चुनाव काफी दिलचस्प रहा. राजीव प्रताप रूडी ने 102 वोटों के अंतर से सचिव पद पर जीत हासिल की. कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में कुल 707 वोट पड़े. यह सीसीआई यानी कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनावों में अब तक का सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत था. रूडी के लिए यह जीत इसलिए भी मायने रखती है, क्योंकि वब पिछले कई चुनावों से जीतते आ रहे हैं. अब सवाल है कि जब दोनों कैंडिडेट भाजपा के ही थे तब ऐसे में राजीव प्रताप रूडी ही कैसे बाजी मार गए. जबकि कहा जा रहा था कि संजीव बालियान का पलड़ा इस बार भारी है. आखिर संजीव बालियान संग कहां खेल हो गया?
भाजपा बनाम भाजपा जंग
दरअसल, भाजपा के दो बड़े नेता यानी राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान के बीच कांटे की टक्कर थी. राजनीतिक पंडित इस बार कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में सत्ता बदलने की बात कह रहे थे. ऐसा कहा जा रहा था कि राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में हवा नहीं है. मगर मंगलवार को जब वोटिंग शुरू हुई तो देखते ही देखते खेल बदल गया. सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को वोटिंग के दौरान भाजपा सदस्यों का ज्यादातर वोट संजीव बालियान के पक्ष में ही जा रहा था. मगर अचानक विपक्षी खेमे ने राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में वोटिंग करना शुरू कर दिया. खेल यहीं बदला.
कहां हो गया खेल
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के वोट देने पहुंचने से रुडी को विपक्ष का अप्रत्याशित समर्थन मिला. विपक्षी खेमे के सांसदों का वोट राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में गया. इसने ही संजीव बालियान के लिए मुश्किलें बढ़ा दीं. भाजपा बनाम भाजपा जंग को तो कंगना रनौत ने ‘कन्फ्यूजिंग बता दिया. कुल मिलाकर राजीव प्रताप रुडी ने अपनी रणनीति, विपक्षी समर्थन और पोस्टल वोटों की बदौलत बाजी मारी, जबकि बालियान की जोरदार कैंपेनिंग भी उन्हें जीत नहीं दिला सकी. सूत्रों का यह भी कहना है कि वोटिंग के दौरान जाति समीकरण से भी खेल इधर-उधर हुआ.
पांच बार के सांसद का दबदबा
बहरहाल, पांच बार के सांसद, कमर्शियल पायलट और पूर्व केंद्रीय मंत्री रूडी दो दशक से अधिक समय से क्लब के सचिव (प्रशासन) रहे हैं. इस बार की जीत ने भी बता दिया कि अब भी उनका दबदबा है. लगभग आठ दशक पुराना संविधान क्लब वर्तमान और पूर्व सांसदों को अपने सदस्य के रूप में रखता है. सचिव (प्रशासन) पद के अलावा, अन्य प्रमुख पद निर्विरोध भरे गए. डीएमके सांसद पी. विल्सन सचिव (कोषाध्यक्ष) चुने गए, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला सचिव (खेल) चुने गए, और विरोधी उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने सचिव (संस्कृति) का पद हासिल किया.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 13, 2025, 13:48 IST