भारत और त्रिनिदाद-टोबैगो में सांस्कृतिक मेलजोल कदम-कदम पर दिखाई देता है: PM

7 hours ago

Live now

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 04, 2025, 11:15 IST

PM Modi Trinidad and Tobago Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के सफल दौरे के बाद त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच गए हैं. उनका पारंपरिक भोजपुरी अंदाज में स्‍वागत किया गया है. भारतीय मूल की बेटी कमला प्रसाद बि...और पढ़ें

वी लव पीएम मोदी...जब त्रिनिदाद एंड टोबैगो में हर तरफ गूंजी एक ही आवाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो में भोजपुरी परंपरा से वेलकम किया गया है.

PM Modi Trinidad and Tobago Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पोर्ट ऑफ स्‍पेन पहुंच गए हैं. वहां पीएम नरेंद्र मोदी का पारंपरिक अंदाज़ में जोरदार स्वागत हुआ, जहां उनकी अगवानी पारंपरिक भोजपुरी चौताल की सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ की गई. यह मोदी का बतौर प्रधानमंत्री इस कैरेबियाई देश का पहला आधिकारिक दौरा है और वर्ष 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा भी है.

प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘भोजपुरी चौताल की गूंज त्रिनिदाद और टोबैगो में!’ इस संदेश के जरिए उन्होंने वहां की भारतीय मूल की आबादी के सांस्कृतिक जुड़ाव और आतिथ्य भाव की सराहना की. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में बसे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की और देश के विकास में उनके योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘भारत से सालों पहले जो लोग त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, उन्होंने यहां कई क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है और आज देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति से अपना जुड़ाव भी बनाए रखा है. पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए अविस्मरणीय स्वागत के लिए मैं आभारी हूं.’

गार्ड ऑफ ऑनर

पीएम मोदी ने ‘भारत को जानिए’ क्विज के स्थानीय विजेताओं (शंकर रामजतन, निकोलस मराज और विंस महतो) से भी भेंट की. उन्होंने कहा कि यह क्विज दुनिया भर में भारतीय प्रवासी युवाओं के बीच भारत से जुड़ाव को और मजबूत कर रहा है. यह यात्रा त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला पसाद-बिसेसर के आमंत्रण पर हो रही है. पीएम मोदी के स्वागत में स्वयं प्रधानमंत्री बिसेसर, कैबिनेट के 38 मंत्री और देश के चार सांसद उपस्थित रहे. पियार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

द्विपक्षीय संबंध

प्रधानमंत्री की यह यात्रा न केवल भारत और त्रिनिदाद व टोबैगो के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई दे रही है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति और प्रवासी भारतीयों की भूमिका को भी रेखांकित कर रही है. बता दें कि पीएम मोदी ग्‍लोबल साउथ को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. इस सिलसिले में वह पांच देशों की यात्रा पर हैं.

PM Modi Trinidad and Tobago Visit LIVE: डिनर में भी देसी झलक

पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो विजिट लाइव: PM मोदी के सम्‍मान में त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने डिनर दिया है. इसका उल्‍लेख करते हुए पीएम मोदी ने एक्‍स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में सोहारी पत्ते पर भोजन परोसा गया, जो त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों, खासकर भारतीय मूल के लोगों के लिए बहुत सांस्कृतिक महत्व रखता है. यहां त्‍योहारों और अन्य विशेष कार्यक्रमों के दौरान अक्सर इस पत्ते पर भोजन परोसा जाता है.’

PM Modi Trinidad and Tobago Visit LIVE: यकीन है त्रिनिदाद ने 500 साल बाद रामलला की... जानें क्‍या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो विजिट लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने मीलों दूर बैठे भारतीयों के श्री राम के प्रति आस्था की सराहना की. अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे यकीन है 500 साल बाद अयोध्या में रामलला की वापसी का आपने पूरे उत्साह से स्वागत किया होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें याद है कि आपने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और शिलाएं भेजी थीं.

PM Modi Trinidad and Tobago Visit LIVE: पीएम मोदी ने कमला प्रसाद बिसेसर को बताया बिहार की बेटी

पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो विजिट लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए बिहार के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया, प्रवासी भारतीयों के साहस की प्रशंसा की और पूर्व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को ‘बिहार की बेटी’ कहा. उन्होंने राज्य के साथ उनके पूर्वजों के संबंधों को याद किया और उनसे कैरेबियाई देश में सरयू और महाकुंभ का जल गंगा धारा में चढ़ाने का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहते थे. कमला जी खुद वहां जा चुकी हैं. लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं.’

PM Modi Trinidad and Tobago Visit LIVE: पीएम मोदी का त्रिनिदाद एंड टोबैगो को बड़ा तोहफा

पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो विजिट लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (स्थानीय समय) को घोषणा की कि त्रिनिदाद और टोबैगो में रहने वाले भारतीय मूल के नागरिक (छठी पीढ़ी तक) अब ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड के लिए पात्र होंगे, जिससे वे बिना किसी प्रतिबंध के भारत में रह सकेंगे और काम कर सकेंगे. प्रधानमंत्री के रूप में कैरेबियाई देश की अपनी पहली यात्रा के दौरान पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने उन गहरे भावनात्मक और सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित किया जो भारत को उसके प्रवासी समुदाय से जोड़ते हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि त्रिनिदाद और टोबैगो में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों की छठी पीढ़ी को ओसीआई कार्ड दिए जाएंगे. हम सिर्फ खून या उपनाम से नहीं जुड़े हैं. आप अपनेपन से जुड़े हैं। भारत आपका स्वागत करता है और आपको गले लगाता है!’

PM Modi Trinidad and Tobago Visit LIVE: तब लारा और अब सुनील नारायण और निकोलस पूरन...क्‍या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो विजिट लाइव: पीएम नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में कहा, ‘जब मैं 25 साल पहले यहां आया था तो हम सभी ने लारा के कवर ड्राइव और शॉट्स की तारीफ की थी. आज सुनील नारायण और निकोलस ही हैं जो हमारे युवाओं के दिलों में वही उत्साह जगाते हैं. तब से लेकर अब तक हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है.’

PM Modi Trinidad and Tobago Visit LIVE: भारत की बेटी के बुलावे पर त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो विजिट लाइव: भारतवंशी कमला प्रसाद बिसेसर त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री हैं. उनके विशेष आग्रह पर पीएम मोदी पोर्ट ऑफ स्‍पेन पहुंचे हैं. देश के प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी यह पहली पोर्ट ऑफ स्‍पेन यात्रा है. बता दें कि साल 1999 के बाद पहली बार भारत का कोई प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचा है. इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के और मजबूत होने की उम्‍मीद है.

PM Modi Trinidad and Tobago Visit LIVE: पीएम मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो को खास गिफ्ट

पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो विजिट लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की जनता को दो खास उपहार दिए हैं. उन्‍होंने राम मंदिर का प्रतिरूप (रेप्लिका) और सरयू नदी का पवित्र जल प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर को सौंपा. अपने संबोधन में उन्‍होंने महाकुंभ का भी उल्लेख किया.

PM Modi Trinidad and Tobago Visit LIVE: पीएम मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो में भव्‍य स्‍वागत

पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो विजिट लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पोर्ट ऑफ स्‍पेन पहुंच चुके हैं. उनका यहां खास अंदाज में स्‍वागत किया गया. स्‍थानीय लोगों ने भोजपुरी चौताल गाकर उनकी अगवानी की. पीएम मोदी ने इसका वीडियो भी एक्‍स पर शेयर किया है.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

वी लव पीएम मोदी...जब त्रिनिदाद एंड टोबैगो में हर तरफ गूंजी एक ही आवाज

Read Full Article at Source