भारत के इस कदम से तिलमिला उठेंगे ट्रंप, रूस के साथ बढ़ाने जा रहे एक और कदम

1 hour ago

Last Updated:November 10, 2025, 17:23 IST

India-Russia Trade : भारत और रूस एक बार फिर अपनी दोस्‍ती को नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए मंच सजाने की तैयारी में हैं. जाहिर है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति को इसकी खबर मिलने पर एक बार फिर मिर्ची लगनी तय है.

भारत के इस कदम से तिलमिला उठेंगे ट्रंप, रूस के साथ बढ़ाने जा रहे एक और कदमभारत और रूस निर्यात बढ़ाने के लिए मंच तैयार कर रहे हैं.

नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पिछले कई दिनों से भारत के पीछे इसलिए पड़े रहे, क्‍योंकि रूस से कच्‍चे तेल की खरीद को बंद कराना चाहते थे. अब भारत ने एक बार फिर एक ऐसा कदम उठाने की तैयारी कर ली है, जिसे जानकर ट्रंप तिलमिला उठेंगे. भारत का यह कदम अमेरिका के लगाए टैरिफ के असर को कम करने के लिए ही है, लेकिन रूस के साथ दोस्‍ती और बढ़ाने की कवायद में अमेरिका को जरूर मिर्ची लग सकती है.

दरअसल, इंजीनियरिंग वस्तुओं के भारतीय निर्यातक इस सप्ताह मॉस्को में आयोजित होने वाली चार दिवसीय प्रदर्शनी में भाग लेंगे. इसका उद्देश्य घरेलू वस्तुओं पर अमेरिका के लगाए भारी शुल्क के बीच देश के निर्यात को बढ़ावा देना है. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय निर्यातकों के शीर्ष संगठन फियो के अध्यक्ष एससी रल्हन करेंगे. रल्हन ने कहा कि माइटेक्स-2025 घरेलू निर्यातकों को वैश्विक खरीदारों के सामने अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.

14 नवंबर को मॉस्‍को में सजेगा मंच
उन्होंने कहा कि वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल 14 नवंबर को मॉस्को में क्रेता-विक्रेता बैठक की अध्यक्षता करेंगे. रल्हन ने कहा कि 20 से अधिक भारतीय कंपनियों द्वारा हाथ से उपयोग होने वाले उपकरण, इंजीनियरिंग सामान, औद्योगिक हार्डवेयर, मशीनरी कलपुर्जे, फास्टनर और संबंधित औद्योगिक समाधान सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित करने की उम्मीद है.

तेजी से बढ़ रहा इंजीनियरिंग निर्यात
उन्होंने कहा कि भारत के लिए रूस एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार रहा है और इंजीनियरिंग एवं उपकरण क्षेत्र में सहयोग की महत्वपूर्ण संभावनाएं हैं. रूस को हमारा इंजीनियरिंग निर्यात तेजी से बढ़ रहा है और इसके इससाल के आखिर तक 1.75 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. रल्हन ने कहा कि माइटेक्स में भारत की भागीदारी का उद्देश्य वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करना और रूसी बाजार में भारतीय विनिर्माण उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है. इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को और बढ़ावा मिलेगा.

मॉस्‍को भी पूरा सहयोग करने को तैयार
इस मौके पर मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास, वाणिज्य विभाग और फियो के सहयोग से भारतीय निर्यातकों और रूसी उद्योग प्रतिनिधियों के बीच व्यापारिक बैठकें आयोजित करेगा ताकि व्यापार साझेदारी, संयुक्त उद्यम और बाजार संबंधों को सुगम बनाया जा सके. इस मंच से भारतीय निर्यातकों को रूस के साथ दुनिया के अन्‍य बाजारों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 10, 2025, 17:23 IST

homebusiness

भारत के इस कदम से तिलमिला उठेंगे ट्रंप, रूस के साथ बढ़ाने जा रहे एक और कदम

Read Full Article at Source