Last Updated:January 07, 2026, 11:35 IST
Karnataka News: कर्नाटक में सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार का दौर लगातार जारी है. अब भाजपा की एक महिला एक्टिविस्ट ने सिद्दारमैया की पुलिस पर ऐसा आरोप लगाया है, जिससे सनसनी फैल गई. भाजपा ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. हालांकि, पुलिस ने आरोपों को खारिज किया है.
Karnataka News: कर्नाटक में बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. Karnataka News: कर्नाटक के हुबली शहर से एक विवादित मामला सामने आया है, जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक महिला कार्यकर्ता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला कार्यकर्ता का दावा है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े उतार दिए. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है.
बीजेपी की महिला कार्यकर्ता सुजाता हांडी (जिन्हें विजयलक्ष्मी के नाम से भी जाना जाता है) ने आरोप लगाया है कि केशवापुर इलाके में चल रहे एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेते समय बल प्रयोग किया. उनका कहना है कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें अपमानित किया. सुजाता ने यह भी आरोप लगाया कि यह कार्रवाई कांग्रेस की एक पार्षद की शिकायत के बाद की गई और पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया. महिला कार्यकर्ता के अनुसार, कांग्रेस पार्षद सुवर्णा कल्लकुंटला की शिकायत के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ अत्यधिक सख्ती दिखाई. उन्होंने दावा किया कि पुलिस का रवैया आक्रामक था और यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की गई.
क्या बोले पुलिस कमिश्नर?
वहीं, हुबली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महिला कार्यकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप झूठे और भ्रामक हैं. पुलिस आयुक्त के मुताबिक, गिरफ्तारी के दौरान किसी भी तरह की अमानवीय या गैरकानूनी कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के समय महिला कार्यकर्ता ने खुद ही अपनी साड़ी उतार दी थी, ताकि पुलिस कार्रवाई से बचा जा सके. पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘कुछ लोग गिरफ्तारी से बचने के लिए ऐसे तरीके अपनाते हैं. इस मामले में भी महिला ने खुद ही अपनी साड़ी उतारी थी. पुलिस ने कोई गलत काम नहीं किया.’
आरोप लगाने वाली महिला कार्यकर्ता पर केस
पुलिस ने महिला कार्यकर्ता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. आरोप है कि गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने दो पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और उन्हें काट भी लिया. पुलिस का दावा है कि हालात को देखते हुए कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई की गई. पुलिस आयुक्त ने यह भी बताया कि सुजाता हांडी के खिलाफ पहले से आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से दो हाल के हैं. इनमें से एक मामला उनके पड़ोसी की हत्या के प्रयास से जुड़ा बताया गया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान सुजाता भागने की कोशिश कर रही थीं, जिसके चलते धक्का-मुक्की हुई.
भाजपा ने बताया शर्मनाक
इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला’ बताया. उन्होंने कर्नाटक में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह चरमरा जाने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस के अनुसार सुजाता हांडी न्यायिक हिरासत में हैं. मामले को लेकर जांच जारी है और दोनों पक्षों के दावों ने राज्य की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है.
Location :
Bangalore,Bangalore,Karnataka
First Published :
January 07, 2026, 11:35 IST

23 hours ago
