in Hindi: भाजपा ने कांग्रेस पर अब तक का सबसे बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी देश के खिलाफ साजिश कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता विदेशों में बैठकर भारत को बदनाम करते हैं. पात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के नए फीचर का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि पवन खेड़ा जैसे नेताओं का अकाउंट अमेरिका से चलता है. यह सब भारत में गलत नैरेटिव सेट करने के लिए किया जा रहा है. 2014 के बाद से ही कांग्रेस पीएम मोदी का अपमान करने में जुटी है. अब विदेशी ताकतों का सहारा लेकर देश की छवि खराब की जा रही है. भाजपा ने साफ कहा कि राहुल गांधी की टीम विदेश से संचालित होती है. वे भारत के खिलाफ माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
संबित पात्रा ने मीडिया के सामने कई बड़े सबूत पेश किए. उन्होंने बताया कि एक्स पर एक नया फीचर आया है. इससे पता चलता है कि अकाउंट किस देश से चलाया जा रहा है. भाजपा के सभी नेताओं के अकाउंट भारत की लोकेशन दिखाते हैं. लेकिन कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का अकाउंट यूनाइटेड स्टेट्स दिखा रहा है. इतना ही नहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट पहले आयरलैंड दिखा रहा था. बाद में पोल खुलने पर उसे बदल दिया गया. हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट भी थाईलैंड के ऐप से जुड़ा मिला है. यह साफ दिखाता है कि पार्टी के तार विदेशों से जुड़े हैं. वे वहां से बैठकर भारत में भ्रम फैला रहे हैं.
भाजपा ने फेक न्यूज फैलाने वालों को भी बेनकाब किया है. अर्पित शर्मा नाम के क्रिएटर ने वोट चोरी का वीडियो बनाया था. जांच में पता चला कि उसका अकाउंट यूरोप से चल रहा है. एक और यूजर डॉ. कालिका ने चुनाव कमिश्नर की गिरफ्तारी की अफवाह उड़ाई. उनका अकाउंट भी सिंगापुर का निकला. संबित पात्रा ने कहा कि यह एक खतरनाक पैटर्न है. राहुल गांधी और उनकी टीम विदेशी मदद से झूठ फैला रही है. देश को कमजोर करने के लिए मनगढ़ंत कहानियां रची जा रही हैं. लेफ्ट के लोग और एडवाइजरी कमेटी भी इसमें शामिल है. यह भारत के लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है.
November 27, 202515:12 IST
देश के 10 राज्यों में ईडी का बड़ा एक्शन, मेडिकल कॉलेजों के ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया है. गुरुवार को एजेंसी ने देश के 10 राज्यों में एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई दिल्ली, यूपी, बिहार और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हुई. कुल 15 ठिकानों पर ईडी की टीमों ने दबिश दी है. यह पूरा मामला मेडिकल कॉलेजों में रिश्वतखोरी और गड़बड़ी से जुड़ा है. आरोप है कि सरकारी अफसरों को पैसे खिलाकर काम निकाला जा रहा था. इस रैकेट में एनएमसी के अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई है. ईडी अब इस खेल की तह तक जाने में जुटी है.
सीबीआई की एफआईआर से खुला राज
इस कार्रवाई का आधार सीबीआई की एक एफआईआर है. यह केस जून 2025 में दर्ज किया गया था. जांच में पता चला कि कुछ अधिकारियों ने रिश्वत लेकर गोपनीय जानकारी बेची. यह जानकारी मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण से संबंधित थी. कॉलेज प्रबंधकों ने इस जानकारी का गलत इस्तेमाल किया. उन्होंने निरीक्षण के नियमों में हेरफेर की. इसके जरिए उन्होंने अवैध रूप से कोर्स चलाने की अनुमति हासिल कर ली. इस खेल में कई बिचौलिए भी शामिल थे जिन्होंने डील करवाई.
सात मेडिकल कॉलेजों पर कसा शिकंजा
ईडी की टीम ने सात मेडिकल कॉलेजों के परिसरों में तलाशी ली है. इसके अलावा एफआईआर में नामजद लोगों के ठिकानों पर भी रेड पड़ी. जांच एजेंसी का मकसद पैसों के लेन-देन का पता लगाना है. अधिकारी यह खोज रहे हैं कि रिश्वत का पैसा कहां गया. यह कार्रवाई मेडिकल शिक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए अहम मानी जा रही है. ईडी का फोकस सिर्फ संस्थानों पर नहीं बल्कि निजी लोगों पर भी है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
November 27, 202515:07 IST
चीन में ट्रेन की चपेट में आने से 11 कर्मचारियों की मौत, दो घायल
चीन के दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में गुरुवार सुबह एक भयानक ट्रेन हादसा हो गया. एक टेस्ट ट्रेन की चपेट में आकर 11 रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. दरअसल, टेस्ट ट्रेन नंबर 55537 का इस्तेमाल भूकंप मापने वाले इक्विपमेंट की जांच के लिए किया जा रहा था. जांच के दौरान प्रांतीय राजधानी कुनमिंग में लुओयांगझेन स्टेशन पर एक मोड़ पर ट्रेन की चपेट में ट्रैक पर काम कर रहे श्रमिक आ गए. सरकारी ब्रॉडकास्टर चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने बताया कि रेलवे और स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत आपातकालीन कार्रवाई शुरू की. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीमों को भेजकर राहत अभियान शुरू किया.
हालांकि, कुछ ही घंटों में स्टेशन पर काम फिर से शुरू हो गया. घायल कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया. एक सोशल मीडिया पोस्ट में कुनमिंग के रेलवे अधिकारियों ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जिम्मेदार लोगों को कानूनों और नियमों के अनुसार जवाबदेह ठहराया जाएगा. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि वे हादसे से सबक लेंगे और रेलवे ट्रांसपोर्टेशन की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. (IANS)
November 27, 202514:06 IST
Today Live: जम्मू में बड़ा सड़क हादसा फ्लाईओवर के पिलर से बस टकराई, 13 यात्री घायल
Today Live: जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज बड़ा हादसा हुआ, जब जम्मू से कठुआ जा रही एक बस बड़ी ब्राह्मणा इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पिलर से जा टकराई. पुलिस के अनुसार, ड्राइवर के ओवरस्पीडिंग के कारण वाहन से नियंत्रण खो देने पर यह दुर्घटना हुई. हादसे में 13 यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
November 27, 202513:28 IST
Daily Live: NIA की कस्टडी में भेजा गया उमर का साथी जासिर बिलाल वानी
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में बड़ी खबर सामने आई है. डॉ. उमर के साथी जासिर बिलाल वानी को एनआईए की कस्टडी में भेज दिया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी अब वानी से 7 दिनों तक पूछताछ कर साजिश से जुड़े राज उगलवाने की कोशिश करेगी. जासिर बिलाल वानी को जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किया गया था.
November 27, 202511:19 IST
Daily Live: बहू फोर्ट टेरर प्लॉट केस का सरगना गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: जम्मू पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जो रियासी का रहने वाला बताया जा रहा है और फ़िलहाल Bathindi क्षेत्र में रह रहा था. युवक को पुलिस ने FIR संख्या 331/202 और धारा 113(3) BNS के तहत Bahu Fort थाना क्षेत्र की जांच के दौरान मुख्य संदिग्ध के रूप में चिन्हित किया है. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी को ऑनलाइन माध्यम से कट्टरपंथ की ओर धकेला जा रहा था और वह किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था. पुलिस के अनुसार, यह भी सामने आया है कि वह मोबाइल फ़ोन के ज़रिये पाकिस्तान और कुछ अन्य विदेशी नंबरों से लगातार संपर्क में था. पुलिस ने संदिग्ध के डिजिटल उपकरणों को जब्त कर लिया है, जिन्हें टेक्निकल टीम द्वारा जांचा और विश्लेषित किया जा रहा है.
November 27, 202511:07 IST
Daily Live: जम्मू-कश्मीर में जामिया इस्लामिया इंस्टीट्यूट में पुलिस ने ली तलाशी
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर लगातार एक्शन लिया जा रहा है. हंदवाड़ा पुलिस ने वारीपुरा स्थित जामिया इस्लामिया इंस्टीट्यूट में तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने संस्थान से लैपटॉप, डेस्कटॉप, सीपीयू और मोबाइल फोन को जांच के लिए जब्त किए हैं. दूसरी तरफ, शोपियां में भी पुलिस ने एक्शन लिया है. जामिया शिराजुल उलूम में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. आतंकवाद रोधी कार्रवाई के तहत ये एक्शन लिए जा रहे हैं.
November 27, 202511:02 IST
Daily Live: कर्नाटक कांग्रेस में संग्राम की कमान अब राहुल गांधी के हाथ
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने अपने ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इसके साथ ही लंबे समय से चला आ रहा पावर टसल अब और तेज हो गया है. सीएम सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच कारपेट के अंदर चल रही खींचतान अब कांग्रेस के लिए टेंशन का सबब बन गया है. इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि सबको बुलाकर चर्चा की जाएगी, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल रहेंगे. सीएम और डिप्टी सीएम के साथ बैठक के बाद आलाकमान कोई फैसला लेगा.
November 27, 202509:34 IST
Daily Live: इंडियन आर्मी के जवानों से रूबरू होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: भारतीय सशस्त्र बलों की सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार 27 नवंबर 2025 को इंडियन आर्मी के जवानों से रूबरू होंगे. चाणक्य डिफेंस डायलॉग के शुभारंभ के मौके पर राष्ट्रपति अपना संबोधन देंगी.
November 27, 202509:31 IST
Daily Live: ऑनलाइन Winzo Games कंपनी के डायरेक्टर गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: ऑनलाइन Winzo Games कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की बेंगलुरु ब्रांच की टीम ने यह गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम सौम्या सिंह राठौर और श्पावन नंदा है. ईडी बेंगलुरु ज़ोन ने सौम्या सिंह राठौर और श्पावन नंदा, निदेशक, मि./ Winzo Games Pvt. Ltd. को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें स्थानीय जज के होम ऑफिस में पेश किया गया और उसकी रिमांड ली गई. अदालत ने उन्हें ईडी की कस्टडी में भेज दिया है और विभाग द्वारा दाख़िल रिमांड आवेदन पर विस्तृत बहस के लिए गुरुवार सुबह 11:30 बजे उन्हें दोबारा पेश करने का निर्देश दिया है. यह कार्रवाई हाल ही में ईडी द्वारा की गई तलाशी/सर्च कार्रवाई के बाद सामने आई है.
November 27, 202509:28 IST
Daily Live: दिल्ली के द्वारका में मुठभेड़
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: दिल्ली के द्वारका जिले में गैंगस्टर भाऊ गैंग के गुर्गे के साथ द्वारका नारकोटिक्स पुलिस की मुठभेड़ हुई है. दिल्ली के द्वारका इलाके में एनकाउंटर हुआ है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसकी पहचान अंकित के तौर पर की गई है. उसपर साल 2020 में हरियाणा पुलिस के एक कांस्टेबल को गोली मारने का आरोप है.
November 27, 202509:27 IST
Daily Live: महाराष्ट्र: नगर निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: महाराष्ट्र के कल्याण में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) चुनावों से पहले इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में कांग्रेस की कल्याण इकाई के अध्यक्ष सचिन पोटे भी शामिल हैं. केडीएमसी चुनाव प्रस्तावित हैं लेकिन इसका कार्यक्रम अभी तक घोषित नहीं किया गया है. पोटे ने इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से कहा कि उनका इस्तीफा शीर्ष नेतृत्व के उस निर्देश के बाद आया है, जिसके तहत नए पदाधिकारियों के लिए जगह बनाने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसी तरह की नाराजगी का संकेत नहीं है और बाहरी दबावों तथा अन्य राजनीतिक दलों से उनकी पार्टी में शामिल होने के प्रस्ताव मिलने के बावजूद वह और उनके समर्थक कांग्रेस की विचारधारा और उसके नेतृत्व के प्रति वफादार रहेंगे.
November 27, 202509:24 IST
Daily Live: महिला ने कैब ड्राइवर पर लगाए बदसलूकी के आरोप, पुलिस ने लिया एक्शन
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: दिल्ली पुलिस ने एक्टिविस्ट भारती चतुर्वेदी के सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लिया. उन्होंने इस पोस्ट में एक कैब ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और उबर दोनों की ओर से घंटों तक उन्हें मदद नहीं मिली. अब भारती चतुर्वेदी का पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जो राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ती अराजकता और मुश्किल में फंसी महिलाओं की मदद करने में इमरजेंसी सेवाओं की बार-बार नाकामी का एक और परेशान करने वाला उदाहरण दिखाता है. पीड़िता ने आगे लिखा कि उन्होंने वसंत विहार से सर्वोदय एन्क्लेव के लिए उबर बुक की थी. जब जीपीएस एसेक्स फार्म्स के पास ओवर हो गया, तो ड्राइवर बिना ड्रॉप लोकेशन के ही महिला को छोड़ने के लिए तैयार हो गया. रास्ते में ड्राइवर चिढ़ गया और चिल्लाने लगा. जब महिला ने उसे यू-टर्न लेने लेकर सीधे चलने को कहा, तो उसने अचानक से गलत दिशा में गाड़ी मोड़ दी.

1 hour ago
