भारत जहां चाहे, वहां मार... ऑपरेशन सिंदूर पर US वॉर एक्सपर्ट, PAK की खुली पोल

7 hours ago

Last Updated:July 13, 2025, 20:47 IST

US War Expert on Operation Sindoor: अमेरिकी सैन्य रणनीतिकार जॉन स्पेंसर ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की. बोले- भारत की सैन्य ताकत, संयम और स्वदेशी तकनीक ने पाकिस्तान और चीन दोनों को कड़ा संदेश दे दिया. भारत ने ये ...और पढ़ें

भारत जहां चाहे, वहां मार... ऑपरेशन सिंदूर पर US वॉर एक्सपर्ट, PAK की खुली पोल

ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिका के सैन्य विशेषज्ञ जॉन स्पेंसर ने भारत की रणनीति और सटीक स्ट्राइक क्षमता की खुलकर तारीफ की.

हाइलाइट्स

जॉन स्पेंसर ने कहा- भारत की स्ट्राइक क्षमता तकनीकी रूप से बेहद मजबूतऑपरेशन सिंदूर में दिखी संयम और आक्रामकता की संतुलित नीतिपाकिस्तान को जवाब, चीन की तकनीक का ग्राउंड टेस्ट भी हुआ

नई दिल्ली: पहलगाम नरसंहार के बाद इंडियन एयरफोर्स और इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर चलाया. अब ऑपरेशन सिंदूर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ हो रही है. तारीफ करने वालों की लिस्ट में एक बड़ा नाम और जुड़ गया है. वह नाम है अमेरिका के विख्यात सैन्य रणनीतिकार और अर्बन वॉरफेयर एक्सपर्ट जॉन स्पेंसर का. उन्होंने इस ऑपरेशन को भारतीय सैन्य क्षमता का सटीक उदाहरण बताया. उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने दिखा दिया कि वो जहां चाहे वहां मार सकता है, और वो करने का हौसला भी रखता है.

ANI को दिए गए इंटरव्यू में जॉन स्पेंसर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक जवाबी हमला नहीं था, यह भारत की सैन्य तैयारी, राजनीतिक इच्छाशक्ति और स्वदेशी रक्षा तकनीकों की ताकत का सीधा प्रदर्शन था. उन्होंने कहा, “ये सिर्फ चार दिन का ऑपरेशन नहीं था. इसके पीछे एक दशक की तैयारी, टेक्नोलॉजिकल बदलाव, और छोटे भारतीय रक्षा इनोवेशन की मेहनत थी.” उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया ने देखा कि भारत ने अपने सिस्टम्स को चीन से जुड़े पाकिस्तान के सिस्टम्स के सामने कैसे परखा.

EP-01 with Top U.S. Warfare Expert John Spencer | ANI Broadcast with Smita Prakash

“India showed it can hit whatever it wants and has the will to do it…” John Spencer hails Operation Sindoor

“It was a live battlefield lab for China to test its weapons.” John Spencer on… pic.twitter.com/nhRXTa9tgK

‘चीन की लैब है पाकिस्तान, भारत ने वहीं टेस्ट कर दिया’
स्पेंसर ने पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने ANI को बताया, “पाकिस्तान एक चीनी-हथियारबंद फोर्स है. चीन उसे एक ‘लाइव बैटलफील्ड लैब’ की तरह इस्तेमाल करता है.” उन्होंने कहा कि भारत का यह ऑपरेशन न सिर्फ पाकिस्तान को जवाब था बल्कि चीन की रक्षा तकनीकों की वास्तविक ग्राउंड टेस्टिंग भी थी. उन्होंने कहा, “भारत और चीन की सीमाएं जुड़ी हुई हैं. ऐसे में पाकिस्तान के जरिए चल रही रणनीति, असल में चीन की छाया युद्ध रणनीति है.”

स्पेंसर ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह सिर्फ दो देशों के बीच तनाव नहीं बल्कि प्रॉक्सी वॉर का एक मॉडल है. इसमें यह देखना जरूरी है कि कौन-सा देश किसके सैन्य सिस्टम पर निर्भर है. उन्होंने कहा, “यह एक खुला प्रदर्शन था कि भारत की स्वदेशी तकनीकें किसी भी ग्लोबल सिस्टम से कम नहीं हैं और यह सबकुछ एक जिंदा युद्ध मैदान पर टेस्ट किया गया.”

भारत ने दिखाया ताकत भी है और नियंत्रण भी…
जॉन स्पेंसर ने भारत की प्रेसिजन स्ट्राइक कैपेसिटी की खास सराहना की. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने ये भी दिखाया कि भारत आक्रामक क्षमता रखने के बावजूद संयम का भी परिचय देता है. उन्होंने कहा कि ये ऑपरेशन तकनीकी रूप से परिपक्व था और इसके जरिए भारत ने ना सिर्फ अपने दुश्मनों को चेतावनी दी, बल्कि अपने नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा भी दिया.

स्पेंसर ने आगे कहा, “दुनिया भर के सैन्य विश्लेषकों ने इस ऑपरेशन को एक केस स्टडी की तरह देखा.” उन्होंने कहा, “आपने सिर्फ सैन्य ठिकानों को खत्म नहीं किया, आपने दुनिया को बताया कि युद्ध की तैयारी शांति के वक्त ही होती है. और भारत पूरी तरह तैयार है.”

ऑपरेशन सिंदूर की बुनियाद – सिर्फ 4 दिन नहीं, 10 साल की मेहनत
जॉन स्पेंसर के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर को समझने के लिए सिर्फ 7 मई से 10 मई के बीच की घटनाएं देखना काफी नहीं है. इसके पीछे भारत की लंबी रणनीतिक योजना, सैन्य ट्रांसफॉर्मेशन, टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता, और क्षेत्रीय आतंकवाद के खिलाफ सालों की नीति शामिल है. उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व ने एक ऐसा वातावरण तैयार किया, जिसमें जवाबी कार्रवाई सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि भविष्य की सुरक्षा का संकेत बन जाए. उन्होंने यह भी कहा, “मैं यह नहीं बता सकता कि अगला युद्ध कब होगा, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि भारत पहले से कहीं ज्यादा तैयार है.”

कौन हैं जॉन स्पेंसर?
जॉन स्पेंसर अमेरिका के जाने-माने रक्षा रणनीतिकार, लेखक और अर्बन वॉरफेयर एक्सपर्ट हैं. वे यूएस मिलिट्री अकादमी वेस्ट पॉइंट के मॉडर्न वॉर इंस्टीट्यूट में चेयर ऑफ अर्बन वॉरफेयर स्टडीज़ के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा वे अर्बन वॉरफेयर प्रोजेक्ट के को-डायरेक्टर और उसी नाम के पॉडकास्ट के होस्ट भी हैं. जॉन स्पेंसर खुद एक पूर्व अमेरिकी सैनिक हैं और उन्होंने पेंटागन से लेकर अमेरिकी सेना के टॉप जनरल्स तक के लिए सलाहकार के रूप में काम किया है. युद्ध रणनीति, जमीनी युद्धकला, सैन्य मनोविज्ञान और आधुनिक रक्षा रणनीति पर उनकी गहरी पकड़ है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युद्ध के थिंक टैंक के रूप में पहचाना जाता है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

homenation

भारत जहां चाहे, वहां मार... ऑपरेशन सिंदूर पर US वॉर एक्सपर्ट, PAK की खुली पोल

Read Full Article at Source